लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पत्नी संग राधारानी के दर्शन किए, लिया मोरारी बापू का आशीर्वाद
मथुरा, 27 सितम्बर। ब्रजभूमि की आध्यात्मिक आभा में शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपनी पत्नी संग पहुंचे और बरसाना स्थित श्रीजी मंदिर में राधारानी के चरणों में नमन किया। राधाकृष्ण की नगरी में उन्होंने भक्तिभाव से शीश झुकाया और राष्ट्र व समाज की मंगलकामना की।
श्रीजी मंदिर में भावविभोर हुए बिरला
ओम बिरला जब अपनी पत्नी संग श्रीजी मंदिर पहुंचे तो वहां सेवायतों ने उन्हें प्रसादी ओढ़ाई और प्रसाद अर्पित किया। मंदिर प्रांगण संकीर्तन और घंटियों की मधुर ध्वनि से गूंज रहा था। दर्शन के दौरान वे भावविभोर नजर आए और दोनों हाथ जोड़कर राधारानी को प्रणाम किया। इस अवसर पर उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने टुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया और राधा-कृष्ण का चित्र भेंट किया।
माता जी गौशाला और संतों का आशीर्वाद
दर्शन के बाद लोकसभा अध्यक्ष अपनी पत्नी के साथ माता जी गौशाला पहुंचे। यहां उन्होंने गौशाला के संस्थापक संत रमेशबाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी और उनकी पत्नी संजू चौधरी भी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात वे गौशाला परिसर में चल रही रामकथा के पंडाल में पहुंचे, जहां सुप्रसिद्ध संत मोरारी बापू गौ सूक्त पर आधारित श्रीरामकथा सुना रहे थे।

मोरारी बापू से भेंट और कथा श्रवण
कथा स्थल में प्रवेश करते ही ओम बिरला ने मोरारी बापू के चरणों में नमन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। वे मंच के समीप बैठकर श्रद्धापूर्वक कथा श्रवण करने लगे। जैसे ही बापू ने राम प्रेम का प्रसंग सुनाया, पूरा कथा स्थल भावविभोर हो उठा। वातावरण में “राधे-श्याम” के जयकारों और भक्ति की दिव्यता छा गई।

कथा के दौरान मोरारी बापू ने कहा—“कथा साधन नहीं साध्य है। कथा उपलब्धि है और कथा परिणाम है। तुलसीदास ने कहा है कि कथा गोमाता है।” उनके उद्गारों से कथा पंडाल का वातावरण और अधिक आध्यात्मिक हो गया।
Mathura, Uttar Pradesh: Lok Sabha Speaker Om Birla along with his wife, visited Barsana and participated in Spiritual Guru Morari Bapu's ongoing Ram Katha
— IANS (@ians_india) September 27, 2025
He says, "May Radha Rani’s blessings remain upon everyone…" pic.twitter.com/FYjLzRyEYM
स्वागत और सुरक्षा प्रबंध
बरसाना आगमन पर जिलाधिकारी सीपी सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय पुलिस और स्काउट-गाइड दस्ते ने ओम बिरला को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अरुण सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
लोकसभा अध्यक्ष का यह दौरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना बल्कि इसने ब्रजभूमि की परंपरा और अध्यात्मिक धारा को भी और अधिक गौरवान्वित किया।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर फिर भड़की भीषण झड़पें
- धनतेरस 2025: जानिए पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और समृद्धि लाने वाले उपाय
- चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर के किए दर्शन
- जदयू ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची, 57 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा