October 15, 2025 8:38 PM

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पत्नी संग बरसाना में राधारानी के दर्शन किए, मोरारी बापू का लिया आशीर्वाद

om-birla-radherani-darshan-morari-bapu-blessings

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पत्नी संग राधारानी के दर्शन किए, लिया मोरारी बापू का आशीर्वाद

मथुरा, 27 सितम्बर। ब्रजभूमि की आध्यात्मिक आभा में शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपनी पत्नी संग पहुंचे और बरसाना स्थित श्रीजी मंदिर में राधारानी के चरणों में नमन किया। राधाकृष्ण की नगरी में उन्होंने भक्तिभाव से शीश झुकाया और राष्ट्र व समाज की मंगलकामना की।

श्रीजी मंदिर में भावविभोर हुए बिरला

ओम बिरला जब अपनी पत्नी संग श्रीजी मंदिर पहुंचे तो वहां सेवायतों ने उन्हें प्रसादी ओढ़ाई और प्रसाद अर्पित किया। मंदिर प्रांगण संकीर्तन और घंटियों की मधुर ध्वनि से गूंज रहा था। दर्शन के दौरान वे भावविभोर नजर आए और दोनों हाथ जोड़कर राधारानी को प्रणाम किया। इस अवसर पर उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने टुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया और राधा-कृष्ण का चित्र भेंट किया।

माता जी गौशाला और संतों का आशीर्वाद

दर्शन के बाद लोकसभा अध्यक्ष अपनी पत्नी के साथ माता जी गौशाला पहुंचे। यहां उन्होंने गौशाला के संस्थापक संत रमेशबाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी और उनकी पत्नी संजू चौधरी भी उपस्थित रहे।

इसके पश्चात वे गौशाला परिसर में चल रही रामकथा के पंडाल में पहुंचे, जहां सुप्रसिद्ध संत मोरारी बापू गौ सूक्त पर आधारित श्रीरामकथा सुना रहे थे।

मोरारी बापू से भेंट और कथा श्रवण

कथा स्थल में प्रवेश करते ही ओम बिरला ने मोरारी बापू के चरणों में नमन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। वे मंच के समीप बैठकर श्रद्धापूर्वक कथा श्रवण करने लगे। जैसे ही बापू ने राम प्रेम का प्रसंग सुनाया, पूरा कथा स्थल भावविभोर हो उठा। वातावरण में “राधे-श्याम” के जयकारों और भक्ति की दिव्यता छा गई।

कथा के दौरान मोरारी बापू ने कहा—“कथा साधन नहीं साध्य है। कथा उपलब्धि है और कथा परिणाम है। तुलसीदास ने कहा है कि कथा गोमाता है।” उनके उद्गारों से कथा पंडाल का वातावरण और अधिक आध्यात्मिक हो गया।

स्वागत और सुरक्षा प्रबंध

बरसाना आगमन पर जिलाधिकारी सीपी सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय पुलिस और स्काउट-गाइड दस्ते ने ओम बिरला को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अरुण सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

लोकसभा अध्यक्ष का यह दौरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना बल्कि इसने ब्रजभूमि की परंपरा और अध्यात्मिक धारा को भी और अधिक गौरवान्वित किया।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram