Trending News

March 24, 2025 5:12 AM

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: रेलवे ने बनाई जांच कमेटी, मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

new-delhi-railway-station-stampede-18-dead-railway-announces-compensation

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की

अमित शाह से मिले पीयूष गोयल, विपक्ष ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा

नई दिल्ली। शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, जिनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। इस हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ, जहां महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ पहले से मौजूद थी।

रात 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली तीन ट्रेनों के लेट होने से भीड़ और अधिक बढ़ गई। चश्मदीदों के अनुसार, ट्रेन का प्लेटफॉर्म 14 से बदलकर 16 कर दिया गया, जिससे भगदड़ मच गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। इसमें उत्तर रेलवे के अधिकारी नरसिंह देव और पंकज गंगवार को शामिल किया गया है। कमेटी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दिया है।

रेलवे ने मुआवजे का किया ऐलान

रेलवे ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

रेलवे अधिकारी का बयान: सीढ़ियों पर यात्री फिसलने से हुआ हादसा

उत्तर रेलवे के अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, उस समय पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर और जम्मू जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी।

उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गया, जिससे पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और भगदड़ मच गई। उन्होंने यह भी कहा कि कोई ट्रेन रद्द नहीं की गई थी और न ही प्लेटफॉर्म बदला गया था। घटना की जांच जारी है।

मृतकों के शवों को ले जाते परिजन

शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मारे गए लोगों का आज सुबह डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। खबर लिखे जाने तक 8 लोगों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका था, जबकि बाकी का जारी था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन अपने मृतकों के शव एंबुलेंस से लेकर रवाना हुए।

लालू यादव ने रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हादसे को लेकर केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “यह रेलवे के कुप्रबंधन का परिणाम है, जिसकी वजह से इतने लोगों की जान चली गई। रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।”

प्रत्यक्षदर्शी कुली ने बताई आंखों-देखी

रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले एक कुली ने बताया, “मैं 1981 से यहां काम कर रहा हूं, लेकिन ऐसी भीड़ पहले कभी नहीं देखी। प्रयागराज स्पेशल ट्रेन को पहले प्लेटफॉर्म 12 से चलना था, लेकिन अचानक इसे प्लेटफॉर्म 16 पर भेज दिया गया। प्लेटफॉर्म 12 पर इंतजार कर रही भीड़ और बाहर से आ रही भीड़ जब प्लेटफॉर्म 16 की ओर बढ़ी, तो लोग एक-दूसरे से टकराने लगे और सीढ़ियों व एस्केलेटर पर गिरने लगे।”

कुली ने आगे बताया, “हमने पुलिस, दमकल और एंबुलेंस को बुलाया। चार एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। प्लेटफॉर्म पर सिर्फ जूते और कपड़े बिखरे पड़े थे।”

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अमित शाह से की मुलाकात

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार सुबह गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर हादसे की विस्तृत जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने रेलवे को इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए भीड़ प्रबंधन की विशेष योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

यह पहली बार नहीं है जब महाकुंभ के दौरान भगदड़ की घटना हुई हो। इससे पहले 29 जनवरी 2025 को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 10 फरवरी 2013 को कुंभ के दौरान प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 36 लोग मारे गए थे।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे ने रेलवे प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे की जांच के लिए गठित कमेटी से उम्मीद है कि वह इस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram