- प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुआ आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स बूट कैंप का आयोजन
- मुख्यमंत्री ने पूछा देश कब आजाद हुआ, युवा बोले-2014 में
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के विजन पर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में युवा प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। अपने व्यवसायिक कौशल का उपयोग देश और समाज के हित में करने के इच्छुक युवा प्रोफेशनल्स को भाजपा द्वारा दो दिनी कार्यशाला में पार्टी की विचारधारा और रीति-नीति की जानकारी साझा की जाएगी। आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स बूट कैंप के तहत भोपाल में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार व रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने युवाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले युवा प्रोफेशनल की टीम में शामिल कुछ सदस्यों से सीधी बात की। उनके लक्ष्यों के बारे में जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक सवाल किया कि देश आजाद कब हुआ। इस पर कई लोगों ने जवाब दिया कि साल 2014 में देश आजाद हुआ। मुख्यमंत्री ने देश की एक हजार साल की गुलामी के कारण और उस के बाद मिली आजादी का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक हम इसे नहीं जानेंगे तब तक इसका मतलब नहीं समझेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता की ताकत सुनीतियों के बल पर होती है।
भारत के विकास में परिवारवाद और जातिवाद रोड़ा:वीडी शर्मा
इस मौके पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अटलजी प्रधानमंत्री बने तो वैज्ञानिक को राष्ट्रपति बना दिया। राजनीति में अच्छे लोग नहीं आएंगे तो अपराधी प्रवृत्ति के लोग अपनी चलाते रहेंगे। इसलिए भाजपा ने युवाओं को पार्टी से जुड़ने की रणनीति बनाई है। देश के बारे में परसेप्शन बदलने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। भारत के राज्य में परिवारवाद और जातिवाद सबके विकास में सबसे बड़ा रोड़ा है। आजादी के बाद से जिस तरह से एक ही परिवार ने देश पर शासन किया अगर उसे तोड़ना है तो सबको साथ जोड़ने का काम करना होगा। यह फैसला प्रधानमंत्री ने लिया है।