NEET UG 2025 का रिजल्ट घोषित: हनुमानगढ़ के महेश केसवानी देश के टॉपर, 20 लाख में 12.36 लाख स्टूडेंट्स क्वालिफाई

एमपी के उत्कर्ष दूसरे, महाराष्ट्र के कृषांग तीसरे

NEET 2025 के ऑल इंडिया टॉपर बनने के बाद महेश केसवानी सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार मध्यप्रदेश के इंदौर से उत्कर्ष अवधिया ने ऑल इंडिया रैंक-2 हासिल कर राज्य को गौरवान्वित किया है। वहीं, महाराष्ट्र के कृषांग जोशी को तीसरा स्थान मिला है।

publive-image

टॉप 10 में सिर्फ एक लड़की, दिल्ली की अविका बनीं फीमेल टॉपर

NEET टॉप-10 लिस्ट में केवल एक लड़की शामिल है। दिल्ली की अविका अग्रवाल ने महिलाओं में पहला स्थान पाया है। उनका प्रदर्शन सभी के लिए प्रेरणास्पद है और यह दिखाता है कि कठिन प्रतिस्पर्धा के बावजूद बेटियां पीछे नहीं हैं।

महेश केसवानी: UPSC से NEET तक का सफर

महेश ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे पहले आर्ट्स लेकर UPSC की तैयारी करना चाहते थे, लेकिन एक शिक्षक की सलाह पर साइंस लेकर NEET की दिशा में बढ़े और पहले ही प्रयास में टॉपर बन गए।

publive-image

कठिन पेपर, गिरा कट-ऑफ

2024 की तुलना में इस बार पेपर अधिक कठिन माना गया, जिसका असर कट-ऑफ और टॉप स्कोर दोनों पर पड़ा।
2024 में अनारक्षित श्रेणी का कट-ऑफ 162 था, जो 2025 में घटकर 144 अंक हो गया है।
पिछले वर्ष 17 छात्रों ने 720 में से 720 अंक पाए थे, जबकि इस बार टॉपर के अंक 686 रहे।

इंदौर के 75 छात्रों का रिजल्ट रोका गया

इंदौर के कुछ परीक्षा केंद्रों पर 4 मई को आंधी-तूफान और बिजली जाने के कारण परीक्षा बाधित हुई थी। इस पर 75 छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने आदेश दिया कि NTA इन छात्रों को छोड़कर बाकी का रिजल्ट जारी करे। इन 75 विद्यार्थियों का परिणाम बाद में जारी होगा और फाइनल मेरिट तब बनेगी।

आंकड़ों पर एक नजर

  • कुल रजिस्ट्रेशन: 22.7 लाख
  • परीक्षा में शामिल हुए: 20.08 लाख
  • क्वालिफाई करने वाले: 12.36 लाख
  • लड़कियों का रजिस्ट्रेशन: 13.76 लाख
  • लड़कों का रजिस्ट्रेशन: 9.98 लाख


NEET UG 2025 का परिणाम सिर्फ टॉपर्स के लिए ही नहीं, बल्कि लाखों छात्रों के लिए एक दिशा निर्धारण की घड़ी है। महेश, उत्कर्ष, कृषांग और अविका जैसे नामों ने जहां नई प्रेरणा दी है, वहीं बाकी छात्रों को भी अपने लक्ष्य के लिए लगातार प्रयासरत रहना होगा। अब नजरें काउंसलिंग और फाइनल मेरिट पर टिकी हैं।

https://swadeshjyoti.com/axiom-4-mission-shubhanshu-shukla-launch-19-june/