Trending News

April 19, 2025 8:23 PM

नीट एमडीएस 2025: आज जारी होगा परीक्षा का एडमिट कार्ड, 19 अप्रैल को होगी परीक्षा

neet-mds-2025-admit-card-release-april-15

नई दिल्ली। मेडिकल स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी 15 अप्रैल 2025 को NEET MDS 2025 परीक्षा का प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी करने जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

लॉगिन से मिलेगा प्रवेश पत्र

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा। एक बार प्रवेश पत्र जारी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उसे जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें और उसमें दी गई जानकारी — जैसे नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, समय आदि — को सावधानीपूर्वक जांच लें।

परीक्षा का शेड्यूल और पैटर्न

नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में एक ही सत्र में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में कुल 240 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे। प्रत्येक प्रश्न के साथ चार उत्तर विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से एक सही होगा। परीक्षा का माध्यम केवल अंग्रेज़ी भाषा रहेगा।

प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक की निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि) लेकर जाना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा शुरू होने से पहले कम से कम 1 घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी जाती है।
  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, नोट्स, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित हैं।

एनबीईएमएस का दिशा-निर्देश

एनबीईएमएस ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे प्रवेश पत्र में दी गई सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसका पालन करें, ताकि परीक्षा के दिन कोई परेशानी न हो।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram