लाइन में लगने की जरूरत खत्म, श्रीवाणी ट्रस्ट ने ट्रायल बेसिस पर शुरू की व्यवस्था

नई दिल्ली। देश के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में शामिल तिरुपति बालाजी के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब तिरुमाला तिरुपति में दर्शन के लिए लंबी कतारों में लगकर टिकट लेने की मजबूरी नहीं रहेगी। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अंतर्गत संचालित श्रीवाणी ट्रस्ट ने ट्रायल बेसिस पर ऑनलाइन दर्शन टिकट की सुविधा शुरू कर दी है। इस नई व्यवस्था से देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा मिलने की उम्मीद है।

रोजाना तय समय पर होगी ऑनलाइन बुकिंग

तिरुमाला तिरुपति मंदिर ट्रस्ट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग रोजाना सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी। श्रद्धालु इस तय समय के भीतर ही टिकट बुक कर सकेंगे। ऑनलाइन टिकट के माध्यम से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को उसी दिन शाम 4 बजे तक दर्शन पूरे करने होंगे। ट्रस्ट का कहना है कि यह व्यवस्था फिलहाल ट्रायल के तौर पर लागू की गई है और इसके अनुभव के आधार पर आगे इसमें बदलाव या विस्तार किया जा सकता है।

ऑफलाइन काउंटर से हटे टिकट, अब ऑनलाइन सुविधा

ट्रस्ट ने ऑफलाइन काउंटर से मिलने वाले श्रीवाणी ब्रेक दर्शन टिकट को अब ऑनलाइन कर दिया है। प्रतिदिन कुल 800 श्रीवाणी ब्रेक दर्शन टिकट ऑनलाइन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 500 टिकट पहले से एडवांस में भी जारी कर दिए हैं। इससे यह साफ है कि ट्रस्ट दर्शन व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाना चाहता है।

एक टिकट पर पूरे परिवार को दर्शन की अनुमति

ऑनलाइन टिकट बुकिंग की इस व्यवस्था में परिवारों का भी खास ध्यान रखा गया है। एक ऑनलाइन टिकट के जरिए एक ही परिवार के अधिकतम चार सदस्य दर्शन कर सकेंगे। इससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को अलग-अलग टिकट लेने या लाइन में खड़े होने की परेशानी से राहत मिलेगी। ट्रस्ट का मानना है कि इससे दर्शन प्रक्रिया अधिक सहज और सम्मानजनक बनेगी।

9 जनवरी 2026 से होगी नियमित शुरुआत

तिरुमाला तिरुपति मंदिर में ऑनलाइन दर्शन टिकट बुकिंग की यह सुविधा 9 जनवरी 2026 से नियमित रूप से शुरू की जा रही है। श्रद्धालु ट्रस्ट की आधिकारिक व्यवस्था के माध्यम से रोजाना तय समय में टिकट बुक कर सकेंगे। ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल अधिकृत माध्यम से ही टिकट बुक करें और किसी भी दलाल या फर्जी वेबसाइट के झांसे में न आएं।

दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने की पहल

तिरुपति मंदिर में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में भीड़ प्रबंधन हमेशा एक बड़ी चुनौती रहा है। ऑनलाइन टिकट व्यवस्था से न केवल भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी, बल्कि श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में खड़े रहने से भी राहत मिलेगी। ट्रस्ट का कहना है कि यह कदम श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

श्रद्धालुओं में खुशी, लंबे समय से थी मांग

ऑनलाइन दर्शन टिकट की सुविधा शुरू होने की खबर से श्रद्धालुओं में खुशी देखी जा रही है। लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि तिरुपति में दर्शन के लिए डिजिटल और पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाए। अब इस पहल को श्रद्धालु सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।