मिठाई, साइन किया हुआ बल्ला और प्रेरक संदेश: पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की ऐतिहासिक जीत को बताया राष्ट्र की उपलब्धि
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने दिल्ली स्थित आवास पर विश्व विजेता भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। टीम ने 23 नवंबर को श्रीलंका में आयोजित पहले ब्लाइंड महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में नेपाल को हराकर इतिहास रच दिया था। खास बात यह रही कि भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और अपराजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस भव्य उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह जीत न केवल खेल जगत के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का क्षण है। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से गर्मजोशी से बातचीत की, उनकी मेहनत, साहस और दृढ़ संकल्प की खुलकर तारीफ की और कहा कि उनकी यह सफलता लाखों लड़कियों को आगे बढ़ने का आत्मविश्वास देगी।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/27/27nov108u-2025-11-27-21-44-43.jpg)
प्रधानमंत्री ने खिलाया लड्डू, खिलाड़ियों ने दिया साइन किया हुआ बल्ला
टीम के सदस्य जब प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे तो उन्होंने पीएम मोदी को पूरे दल द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ एक क्रिकेट बैट भेंट किया। इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने भी टीम के लिए एक क्रिकेट बॉल पर साइन किया। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं खिलाड़ियों को लड्डू खिलाकर उन्हें सम्मानित किया, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री खिलाड़ियों के साथ सहज और आत्मीय माहौल में बातचीत करते दिखाई दिए। उन्होंने टीम के हर खिलाड़ी के व्यक्तिगत अनुभव, उनके प्रशिक्षण, चुनौतियों और विश्वकप यात्रा के बारे में पूछा और उनकी भावनाओं को ध्यान से सुना।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/27/27nov111u-2025-11-27-21-45-09.jpg)
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/27/27nov112u-2025-11-27-21-45-09.jpg)
टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास की मिसाल: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीम की जीत इस बात का प्रमाण है कि दृढ़ निश्चय और मेहनत के साथ कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। उन्होंने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि:
भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन किया,
चुनौतियों को हौसले से मात देना इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है,
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/27/27nov106u-2025-11-27-21-45-35.jpg)
यह जीत देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि प्रतिबंध नहीं, बल्कि इच्छाशक्ति और मेहनत महान उपलब्धियों की कुंजी है।
‘फिट इंडिया’ अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने टीम से आग्रह किया कि वे देश भर की युवतियों और स्कूली छात्राओं को फिटनेस के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम जैसी सफलताएँ बताती हैं कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम भी बनता है।
उन्होंने टीम से ये भी कहा कि उनकी यात्रा और संघर्ष की कहानियाँ भारत के कोने-कोने तक पहुंचनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लड़कियाँ खेलों में हिस्सा लें और अपनी प्रतिभा को मंच दे सकें।
ऐतिहासिक जीत जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/27/27nov110u-2025-11-27-21-46-05.jpg)
भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की यह जीत कई कारणों से विशेष है:
यह इतिहास का पहला ब्लाइंड महिला टी20 विश्वकप था,
भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा,
फाइनल मुकाबले में नेपाल को शानदार तरीके से हराया,
टीम के प्रदर्शन ने विश्व क्रिकेट में नया मानक तय किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जीत भारत के दृष्टिहीन खिलाड़ियों के लिए एक नए युग की शुरुआत है और राष्ट्रीय स्तर पर खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
डब्ल्यूपीएल ऑक्शन 2025 में दीप्ति शर्मा की बड़ी कीमत : यूपी वॉरियर्ज़ ने 3.2 करोड़ में किया अपने नाम
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/27/blind-womens-cricket-team-with-modi-2025-11-27-21-44-22.jpg)