गांव वालों की सतर्कता से घुसपैठिया दबोचा गया, एजेंसियां कर रही हैं पूरे रूट और मंशा की जांच
नई दिल्ली । भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पाकिस्तानी युवक को भारतीय क्षेत्र में घुसते हुए पकड़ा गया। घुसपैठिया रात के अंधेरे में सीमा की फेंसिंग पार कर लगभग 200 मीटर तक भारत में प्रवेश कर गया था और पूरी रात एक पशुओं के बाड़े में छिपकर बिताई।
गांव वालों ने देखा, तुरंत दी सूचना
बाड़मेर जिले के एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पकड़ा गया युवक हिंडाल (24) पाकिस्तान के मीठी क्षेत्र के नयातला गांव का निवासी है। सुबह ग्रामीणों ने उसे एक गाय के बाड़े में छिपा देखा और तुरंत बीएसएफ को सूचना दी। सूचना मिलते ही बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में वह घबराया हुआ मिला और उसके पास से कोई संदिग्ध सामान भी बरामद नहीं हुआ।
बीएसएफ ने सौंपा पुलिस के हवाले
प्रारंभिक पूछताछ के बाद बीएसएफ ने घुसपैठिए को आगे की कार्रवाई के लिए सेडवा पुलिस थाना सौंप दिया है। फिलहाल उसकी पहचान, भारत आने की वजह और किसी साजिश में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
एजेंसियां खोज रही हैं घुसपैठ का रास्ता
इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां उस संभावित मार्ग की निगरानी कर रही हैं, जिससे वह सीमा पार कर सकता है। विशेष टीमों द्वारा सीमा पिलरों का निरीक्षण, पैरों के निशान का ट्रैक, और फेंसिंग के कमजोर बिंदुओं की जांच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि युवक भारत में किस उद्देश्य से आया। एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि वह जानबूझकर घुसा या गलती से सीमा पार कर गया।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/27/bsf-2025-11-27-11-50-41.jpg)