हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी, मैदानी इलाकों में पारा लगातार गिरा—आईएमडी ने जारी की शीतलहर व कोहरे की चेतावनी

नई दिल्ली । उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। तापमान में लगातार गिरावट और पहाड़ों पर जारी बर्फबारी ने मैदानी इलाकों तक शीतलहर का असर पहुंचा दिया है। कश्मीर में तापमान -4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे भीषण दौर माना जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों के लिए शीतलहर, घने कोहरे और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, उत्तर भारत के कम से कम 10 प्रमुख शहरों में आज से कोहरा छाने का सिलसिला शुरू हो सकता है। विभाग ने लोगों को सर्द हवाओं, कम दृश्यता और स्वास्थ्य जोखिमों को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।

दिल्ली–एनसीआर: तापमान 6 डिग्री तक गिरने की आशंका

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस सप्ताह शीतलहर और प्रदूषण दोनों की मार पड़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि हवा की नमी और प्रदूषण के कारण ठंड और ज्यादा महसूस होगी। दिल्ली–एनसीआर के आसपास के शहर—नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम—में भी पारा तेजी से नीचे जा रहा है।

उत्तर प्रदेश: 10 से 12 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है। मौसम विभाग ने 10, 11 और 12 दिसंबर के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी यूपी में आज तापमान में अधिक गिरावट हो सकती है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में दिन में धूप निकलने से राहत मिलेगी, लेकिन सुबह व शाम की ठंड तेज रहेगी। कोहरे के कारण यातायात और स्वास्थ्य पर असर पड़ने की संभावना जताई गई है।

बिहार: कड़ाके की ठंड, तापमान और गिरने के संकेत

बिहार के सभी जिलों में सुबह होते ही घना कोहरा छा रहा है, जिससे दृश्यता कम हो रही है। आईएमडी के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3–4 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है।

राजस्थान: बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना

राजस्थान में आज कई क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट संभव है। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों—जैसे जयपुर, अलवर, सीकर और बीकानेर—में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। दक्षिण भारत: तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा  उत्तर भारत की ठंड के विपरीत, दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। 

तमिलनाडु में 12 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश

उत्तर-पूर्वी मानसून की सक्रियता के कारण चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, नागपट्टिनम और कुड्डालोर में तेज हवाओं के साथ वर्षा संभव इसके साथ ही कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ दक्षिणी जिलों में भी बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

10 शहरों में घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने जिन प्रमुख शहरों में आज से घना कोहरा शुरू होने की संभावना जताई है, उनमें शामिल हैं: कानपुर, प्रयागराज, टुंडला, चंडीगढ़, दिल्ली, नैनीताल, अमृतसर और शिमला। चूंकि दृश्यता शून्य के करीब जा सकती है, इसलिए यातायात पर इसका बड़ा असर पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर भारत की मौसम परिस्थिति अगले कुछ दिनों तक इसी तरह कठिन बनी रहने की उम्मीद है। बर्फबारी, शीतलहर, कोहरा और बारिश—ये चारों मिलकर आने वाले सप्ताह को काफी चुनौतीपूर्ण बना सकते हैं।