आतंकी साजिश और अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क का खुलासा, कई राज्यों में एक साथ दबिश
नई दिल्ली । दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़े एक बड़े आतंकी साजिश के खुलासे के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। एनआईए ने दिल्ली, बिहार और हरियाणा के कुल 22 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश से बिहार के विभिन्न जिलों में फैले हथियार तस्करी नेटवर्क को लेकर चल रही जांच का हिस्सा है। अधिकारियों के अनुसार, एनआईए की टीम गुरुवार सुबह से ही कई राज्यों में सक्रिय रही। जांच में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश से अवैध हथियारों की सप्लाई बिहार के अलग-अलग इलाकों में की जा रही थी, और यह पूरा नेटवर्क आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने की दिशा में काम कर रहा था। जांच एजेंसी ने हरियाणा और बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, मोबाइल डाटा और तस्करी में शामिल लोगों से जुड़े अहम सुराग जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह तलाशी अभियान उन तत्वों पर केंद्रित है जिनकी भूमिका हथियार तस्करी, फंडिंग और ब्लास्ट केस में संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ी हुई है। एनआईए इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अवैध हथियारों की आपूर्ति किन-किन मार्गों से की जा रही थी और इसके पीछे कौन से मॉड्यूल सक्रिय थे। छापेमारी के दौरान मिले सबूतों के आधार पर एजेंसी आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां भी कर सकती है। यह कार्रवाई साबित करती है कि ब्लास्ट केस केवल स्थानीय स्तर की साजिश नहीं थी, बल्कि इसके तार कई राज्यों में फैले एक संगठित नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। जांच एजेंसी ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/04/nia-2025-12-04-12-12-37.jpg)