दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
अफगानिस्तान की एरियाना एयरलाइंस का एक प्लेन गलती से उस रनवे पर उतर गया, जो टेकऑफ के लिए इस्तेमाल होता है। अच्छी बात यह रही कि उस समय वहां कोई दूसरा विमान मौजूद नहीं था, नहीं तो स्थिति बहुत खराब हो सकती थी।
यह घटना रविवार दोपहर करीब 12:06 बजे हुई, लेकिन सोमवार को मीडिया में आई। यह फ्लाइट FG 311 काबूल से दिल्ली आ रही थी।
सूत्रों के मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने प्लेन को रनवे 29 Left (29L) पर उतरने की परमिशन दी थी, लेकिन पायलट ने गलती से इसे रनवे 29 Right (29R) पर लैंड करा दिया। यही रनवे आमतौर पर उड़ान भरने वाले विमानों के लिए इस्तेमाल होता है।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उस समय 29R वाले रनवे पर कोई फ्लाइट टेकऑफ के लिए खड़ी नहीं थी। वरना दोनों प्लेनों की टक्कर से बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
एयरपोर्ट और एविएशन अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अफगानिस्तान के एविएशन विभाग को भी इस गलती की रिपोर्ट भेजी जाएगी।
दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस घटना को "मिरेकल एस्केप" बताया है, मतलब एक ऐसा हादसा जो लगभग होने ही वाला था, लेकिन किस्मत से टल गया।
ही-मैन धर्मेंद्र: गांव से ग्लैमर की चकाचौंध तक, छह दशकों के सुपरस्टार का शानदार सफर
सोने के दाम में आज गिरावट, चांदी हुई महंगी: 24 नवंबर के ताज़ा रेट जारी
नहीं रहे बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र, 89 वर्ष की आयु में हुआ निधन
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/24/airport-2025-11-24-18-24-40.webp)