विरोध प्रदर्शनों और क्षेत्रीय हालात के चलते कई उड़ानें प्रभावित, सुरक्षा को प्राथमिकता
नई दिल्ली। पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और विरोध प्रदर्शनों के बीच ईरान ने कुछ घंटों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को वाणिज्यिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया है। इस फैसले का सीधा असर अंतरराष्ट्रीय विमान परिचालन पर पड़ा है। स्थिति को देखते हुए एअर इंडिया ने अपनी उड़ानों के मार्गों में बदलाव किया है और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
वैकल्पिक मार्गों से संचालित हो रही उड़ानें
एअर इंडिया ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि ईरान के हवाई क्षेत्र से गुजरने वाली उड़ानों को अब वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जा रहा है। जिन उड़ानों के लिए मार्ग परिवर्तन संभव नहीं हो सका, उन्हें रद्द करना पड़ा है। विमानन कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय पूरी तरह यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मार्ग परिवर्तन के कारण कुछ उड़ानों में समय बढ़ने और देरी की आशंका भी जताई गई है। एअर इंडिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे हवाई अड्डे पर निकलने से पहले कंपनी की वेबसाइट पर अपनी उड़ान की स्थिति अवश्य जांच लें, ताकि अनावश्यक असुविधा से बचा जा सके। कंपनी ने यह भी कहा है कि हालात सामान्य होते ही उड़ानों का परिचालन पूर्ववत करने का प्रयास किया जाएगा।
ईरान की चेतावनी से बढ़ी चिंता
तनाव की पृष्ठभूमि में ईरानी अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए संदिग्धों के मामलों में शीघ्र सुनवाई की जाएगी और कठोर दंड दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही ईरान ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका या इस्राइल उसके घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करते हैं, तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब अमेरिका ने कतर स्थित अपने एक प्रमुख सैन्य अड्डे पर तैनात कुछ कर्मियों को एहतियातन वहां से हटने की सलाह दी है। इससे पूरे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता और गहरा गई है।
पायलटों के लिए नोटिस, कई घंटे बंद रहा हवाई क्षेत्र
पायलटों को जारी एक आधिकारिक सूचना के अनुसार, ईरान ने गुरुवार सुबह बिना किसी पूर्व स्पष्टीकरण के कई घंटों के लिए वाणिज्यिक उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। इस अचानक लिए गए निर्णय से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं प्रभावित हुईं और कई एयरलाइनों को अपने मार्ग बदलने पड़े। हवाई क्षेत्र बंद होने की वजह से क्षेत्र में मिसाइल और ड्रोन हमलों के संभावित खतरे को भी एक कारण माना जा रहा है।
यात्रियों के लिए सतर्कता जरूरी
विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि क्षेत्रीय तनाव के कारण आने वाले दिनों में भी उड़ानों के समय और मार्गों में बदलाव संभव है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले एयरलाइन की वेबसाइट, संदेश सेवा और आधिकारिक सूचनाओं पर नजर रखें। किसी भी बदलाव की स्थिति में समय रहते जानकारी लेने से परेशानी कम की जा सकती है। स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, विमानन कंपनियां और प्रशासन आगे के निर्णय लेंगे।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/15/air-india-2026-01-15-12-28-35.jpg)