कड़ाके की सर्दी के बीच कोहरे का कहर, यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह
नई दिल्ली। देशभर में जारी कड़ाके की सर्दी के बीच घने कोहरे ने एक बार फिर हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई और उड़ानों के संचालन पर सीधा असर पड़ा। राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर अब तक कुल 118 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई फ्लाइट्स को अन्य शहरों की ओर डायवर्ट किया गया है।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, सुबह से अब तक 60 आने वाली और 58 जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं। इसके अलावा करीब 16 उड़ानों के रूट बदले गए हैं। घने कोहरे के कारण रनवे पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी, जिससे फ्लाइट ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।
एयरपोर्ट की पैसेंजर एडवाइजरी, यात्रियों को दिया भरोसा
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रशासन की ओर से मंगलवार सुबह करीब 7 बजे यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई। इसमें बताया गया कि सुबह के समय शहर में घना कोहरा छाया हुआ था, लेकिन बाद में दृश्यता में धीरे-धीरे सुधार हुआ, जिसके बाद उड़ानों का संचालन चरणबद्ध तरीके से सुचारू किया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि सभी टर्मिनल पर ऑन-ग्राउंड अधिकारी तैनात हैं, जो यात्रियों को जरूरी जानकारी और सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/aajtak/images/story/202504/67ff50eab8e6e-delhi-igi-airport-164037236-16x9-871504.png?size=948:533)
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की चेतावनी और सलाह
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी स्थिति को लेकर बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे और कम दृश्यता के कारण उड़ानों पर असर पड़ रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस पहले से चेक करें, संबंधित एयरलाइन के संपर्क में रहें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें।
मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि एयरलाइंस को यात्री सुविधा से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। इसमें समय पर फ्लाइट की जानकारी देना, देरी की स्थिति में यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराना, फ्लाइट कैंसिल होने पर रीबुकिंग या रिफंड की सुविधा देना, समय पर चेक-इन करने वाले यात्रियों को बोर्डिंग से वंचित न करना, बैगेज से जुड़ी सुविधाएं और शिकायतों का त्वरित समाधान शामिल है।
यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि, स्थिति पर कड़ी नजर
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौजूदा मौसम हालात को देखते हुए स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और एयरपोर्ट अथॉरिटी तथा एयरलाइंस के साथ समन्वय बनाए रखा गया है, ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो।
घने कोहरे और सर्दी के इस दौर में विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक सुबह और रात के समय फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है। ऐसे में यात्रियों को धैर्य रखने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/30/delhi-airport-2025-12-30-12-35-22.jpg)