सुकमा में 12 और बीजापुर में 2 नक्सली मारे गए, शव और हथियार बरामद; इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। एक ओर जहां मोस्ट वांटेड नक्सली लीडर देवा बारसे ने 20 नक्सलियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है, वहीं दूसरी ओर दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है। यह घटनाक्रम राज्य में नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार देवा बारसे ने अपने 20 साथियों के साथ हैदराबाद में आत्मसमर्पण किया है। बताया गया है कि देवा और उसके साथी पहले तेलंगाना के मुलुगु पहुंचे थे, जहां से पुलिस उन्हें हैदराबाद लेकर गई। इस संबंध में दोपहर तीन बजे पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दिए जाने की संभावना है।

सुकमा और बीजापुर में मुठभेड़

इधर, शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग स्थानों पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर किए गए हैं। बीजापुर में मारे गए दोनों नक्सलियों के शव और हथियार मौके से बरामद कर लिए गए हैं।

बीजापुर में माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया था। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान शनिवार तड़के नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। सुबह करीब पांच बजे से दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी होती रही।

सर्च ऑपरेशन जारी, फायरिंग के बीच कार्रवाई

सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। मुठभेड़ स्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने की है। सुरक्षा कारणों से मुठभेड़ के सटीक स्थान और ऑपरेशन में शामिल बलों की संख्या सार्वजनिक नहीं की गई है।

अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन अभी जारी है और पूरा अभियान समाप्त होने के बाद ही विस्तृत जानकारी आधिकारिक रूप से साझा की जाएगी। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से यह साफ है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का दबाव लगातार बढ़ रहा है।