अफेयर के शक, तलाक विवाद और पीछा करने की सनक में सरेआम वारदात, आरोपी ने थाने जाकर किया सरेंडर
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु** में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका एक राष्ट्रीयकृत बैंक में अधिकारी थीं। वारदात के बाद आरोपी पति खुद पिस्तौल लेकर पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति को पत्नी के कथित अफेयर का शक था, जिसको लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
पुलिस के अनुसार मृत महिला की पहचान 39 वर्षीय भुवनेश्वरी के रूप में हुई है, जो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बसवेश्वरननगर शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ थीं। वहीं आरोपी पति बालामुरुगन एक निजी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। दोनों मूल रूप से तमिलनाडु के सेलम जिले के निवासी थे और पिछले करीब 18 महीनों से अलग-अलग रह रहे थे।
राजाजीनगर इलाके में सरेआम गोलियां, मौके पर मची अफरा-तफरी
पुलिस ने बताया कि यह वारदात मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे राजाजीनगर इंडस्ट्रियल एरिया के मुख्य मार्ग पर हुई। भुवनेश्वरी जब काम खत्म कर घर लौट रही थीं, उसी दौरान आरोपी ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों के बीच कुछ देर बहस हुई और इसके बाद बालामुरुगन ने बेहद करीब से चार गोलियां चला दीं।
जांच में सामने आया है कि दो गोलियां सीधे महिला के सिर में लगीं, जबकि दो गोलियां बाएं हाथ में लगीं। गंभीर रूप से घायल भुवनेश्वरी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
2011 में शादी, डेढ़ साल से चल रहा था विवाद
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बालामुरुगन और भुवनेश्वरी की शादी वर्ष 2011 में हुई थी। शुरुआती वर्षों में दांपत्य जीवन सामान्य रहा, लेकिन पिछले करीब डेढ़ साल से दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था। बालामुरुगन को पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने का शक था। इसी बीच भुवनेश्वरी ने तलाक लेने की बात कही, जिसे बालामुरुगन स्वीकार करने को तैयार नहीं था।
करीब छह महीने पहले भुवनेश्वरी का बैंक की व्हाइटफील्ड शाखा से तबादला हो गया था। इसके बाद वह अपने बच्चों के साथ पति को बिना बताए एक नए किराए के मकान में रहने लगी। पुलिस के अनुसार, चार महीने पहले बालामुरुगन ने उसका नया पता पता कर लिया। इसके बाद उसने अपनी आईटी नौकरी छोड़ दी और पत्नी के आसपास रहने के लिए केम्पापुरा अग्रहारा के चोलुरपाल्या इलाके में शिफ्ट हो गया।
तलाक नोटिस के बाद बढ़ी सनक, पीछा करता रहा आरोपी
जांच अधिकारियों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले बालामुरुगन को भुवनेश्वरी की ओर से तलाक का कानूनी नोटिस मिला था। इसके बाद उसका व्यवहार और आक्रामक हो गया। वह लगातार पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखने लगा। मंगलवार शाम जब भुवनेश्वरी ऑफिस से लौट रही थीं, तभी आरोपी ने उन्हें बसवेश्वरननगर पुलिस स्टेशन के पास सड़क पर देख लिया और वारदात को अंजाम दे दिया।
घटना के तुरंत बाद बालामुरुगन पास के एक पुलिस थाने पहुंचा और हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हथियार की वैधता और उसकी खरीद से जुड़े पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न पर फिर सवाल
यह घटना एक बार फिर वैवाहिक विवाद, मानसिक उत्पीड़न और शक की मानसिकता के खतरनाक परिणामों को सामने लाती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसे मामलों में काउंसलिंग और कानूनी हस्तक्षेप हो, तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है और बच्चों की कस्टडी व सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/24/bank-manager-murder-2025-12-24-12-01-39.jpg)