Trending News

February 5, 2025 9:27 PM

नर्मदा जयंती पर वेदगर्भा घाट का लोकार्पण: मुख्यमंत्री ने 316 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास, टिमरनी में आईटीआई बनाने की घोषणा

र्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वेदगर्भा घाट का लोकार्पण किया

हरदा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदा जयंती के अवसर पर हरदा जिले के ग्राम छिपानेर स्थित चिचोट कुटी में आयोजित भव्य समारोह में कुल 316.20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं की घोषणा भी की, जिनमें टिमरनी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की स्थापना और गोदागांव में विशाल गोशाला के निर्माण की योजना शामिल है।

वेदगर्भा घाट का लोकार्पण: नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण पहल

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा 11.07 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वेदगर्भा घाट का लोकार्पण रहा। इस घाट के निर्माण से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम का आयोजन वैदिक विद्यापीठम के 24 एकड़ क्षेत्र में फैले गुरुकुल परिसर में किया गया, जहां सनातन संस्कृति का अनुपम संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान ब्राजील से आए विद्वान एरिस्टो प्रेम कुमार ने संस्कृत मंत्रों का उच्चारण किया, जबकि वैदिक विद्यापीठ के छात्रों ने मल्लखंभ के अद्भुत करतब दिखाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता सुरेश सोनी और प्रदेश के सहकारिता एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे।

टिमरनी में आईटीआई और गोदागांव में विशाल गोशाला की घोषणा

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वर्तमान में नर्मदा नदी से 40 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो रही है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नदी जोड़ो अभियान की सफलता को दर्शाती है। उन्होंने घोषणा की कि टिमरनी में आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) बनाया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त होगी। इसके साथ ही, गोदागांव में एक विशाल गोशाला का निर्माण किया जाएगा, जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार “घर-घर गांव” योजना के तहत वृंदावन गांव की संकल्पना को भी साकार करने जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास संभव होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में दो नदी परियोजनाओं के आने से निमाड़, विंध्य, महाकौशल, मालवा, बुंदेलखंड, चंबल और पश्चिम मालवा के क्षेत्रों में लगभग 1 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

कांग्रेस पर हमला: किसानों के प्रति संवेदनहीनता का आरोप

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल को किसानों की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अवांछित मुकदमों के जरिए किसानों को परेशान करती है और उनकी भलाई के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाती।

हरदा में हाल ही में पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती रही है, जबकि वर्तमान सरकार ने तुरंत 100 से अधिक फायर ब्रिगेड भेजकर राहत कार्य को प्राथमिकता दी। उन्होंने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है, जहां मरीजों को एयर एम्बुलेंस के जरिए महानगरों में निशुल्क इलाज के लिए भेजा जाता है

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 2028 तक 70% युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, जिससे प्रदेश में आर्थिक विकास को बल मिलेगा।

नर्मदा संरक्षण पर सुरेश सोनी का संदेश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता सुरेश सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि मां नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवनरेखा हैं और उनकी कृपा से ही प्रदेश समृद्ध हो रहा है। उन्होंने नर्मदा तटों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि नर्मदा तटों पर प्रदूषण न बढ़े

उन्होंने कहा, “जहां भी जाते हैं, लोग पानी की कमी की शिकायत करते हैं और नर्मदा से जल लेने की बात करते हैं। ऐसे में हमें नर्मदा संरक्षण के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे।”

हरदा के वैदिक गुरुकुल की अनूठी परंपरा

छिपानेर स्थित वैदिक विद्यापीठ गुरुकुल 2014 में स्थापित हुआ था, जहां प्रारंभ में मात्र 8 छात्र थे। वर्तमान में यहां 122 छात्र वेदों की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस गुरुकुल में चारों वेदों की सात शाखाओं का निःशुल्क अध्ययन कराया जाता है। परिसर में यज्ञशाला, भोजनशाला, गोशाला और छात्रावास के लिए सौर ऊर्जा युक्त 10 पिरामिड आकार के भवन बनाए गए हैं।

गुरुकुल के मार्गदर्शक निरंजन शर्मा ने बताया कि 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वेदगर्भा घाट का भूमिपूजन किया था। यह परियोजना विद्या भारती और संस्कृत भारती के संयुक्त प्रयास से संचालित हो रही है।

शर्मा ने बताया कि स्वामी तिलक जी ने 1974 में ब्राजील में ज्ञान मंदिर की स्थापना की थी और इस पहल की स्वर्ण जयंती के अवसर पर वहां विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विद्यापीठ में 180 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्लांट लगाया गया है, जिससे न केवल गुरुकुल की ऊर्जा आवश्यकताएं पूरी होती हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली भी विद्युत विभाग को बेची जाती है।

मध्यप्रदेश के लिए मां नर्मदा पारस पत्थर के समान: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश की कृषि और जल संसाधन मां नर्मदा के आशीर्वाद से समृद्ध हो रहे हैं। वर्तमान में 48 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा है, जिसे 1 करोड़ हेक्टेयर तक विस्तारित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्वती-चंबल-कालीसिंध नदी जोड़ो परियोजना और केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश के अधिकांश खेतों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा।

मुख्यमंत्री की जापान यात्रा के बाद पहली कैबिनेट बैठक

भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जापान यात्रा से लौटने के बाद आज पहली कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में वे अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ जापान की औद्योगिक संस्कृति और संभावित निवेश पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों और केंद्र सरकार के बजट के आधार पर प्रदेश के विभिन्न विभागों के बजट की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी।

सरकार ने अब तक “युवा, गरीब, अन्नदाता और महिला सशक्तिकरण” को केंद्र में रखकर योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। आगामी बजट में किसानों और युवाओं के लिए विशेष योजनाओं के प्रावधान पर भी विचार किया जाएगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket