चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है। तिरुनेलवेली से विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता नैनार नागेंद्रन को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है। वे के. अन्नामलाई की जगह लेंगे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में राज्य में भाजपा की पकड़ को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केवल नागेंद्रन ने ही नामांकन दाखिल किया है, जिससे उनका निर्विरोध चयन तय माना जा रहा है। यह जानकारी खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने कहा कि नागेंद्रन के नाम के अलावा कोई अन्य नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है।
अमित शाह ने पूर्व अध्यक्ष अन्नामलाई की भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के तौर पर अन्नामलाई का कार्यकाल शानदार रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और विचारों को आम जनता तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उनका संगठनात्मक कौशल अनुकरणीय है और पार्टी अब राष्ट्रीय स्तर पर उनसे योगदान लेगी।"
नैनार नागेंद्रन के पास संगठन और विधानसभा दोनों स्तरों का अनुभव है। वे राज्य की राजनीति में एक सशक्त चेहरा माने जाते हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा को आगामी लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु में नए सिरे से अपनी स्थिति मजबूत करने की उम्मीद है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/chennai-tamilnadu-2025-04-f3c06d9c7340c289ffa0cea7cabd97f7.webp)