Trending News

April 27, 2025 4:38 AM

मुरैना में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ, कहा- पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा सभी जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क

murena-cm-mohan-yadav-health-camp-pm-shri-air-ambulance-free-service

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती किसी भी राज्य की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मरीज को सही समय पर बेहतर इलाज मिल जाए तो डॉक्टर उसके लिए भगवान के समान हो जाते हैं। राज्य सरकार इसी दिशा में काम कर रही है और कठिन परिस्थितियों में भी नागरिकों को हर संभव स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा राज्य के सभी जरूरतमंद नागरिकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इस सेवा का उद्देश्य गंभीर रोगियों को तत्काल बड़े अस्पतालों में रेफर कर बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है।

चंबल की धरती वीरों की भूमि: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि चंबल की धरती हमेशा से वीरों की भूमि रही है। यहां के जवान देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने से पीछे नहीं हटते। इस वीर भूमि के नागरिकों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं देना सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री मुरैना के एसएएफ ग्राउंड में आयोजित रोटरी राहत वृहद स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने शिविर में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली और वहां मौजूद डॉक्टरों व रोटरी क्लब के सदस्यों से मुलाकात की।

शिविर में 5000 से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबल क्षेत्र में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस शिविर में 5000 से अधिक मरीजों की समुचित स्क्रीनिंग की गई है। इसके बाद मरीजों को अलग-अलग वर्गों में विभाजित कर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

स्वास्थ्य विभाग का एकीकरण, अस्पताल प्रबंधन आसान हुआ

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले प्रदेश में अस्पताल प्रबंधन दो अलग-अलग विभागों – लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा में बंटा हुआ था। लेकिन उनकी सरकार ने दोनों विभागों को एकीकृत कर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया है, जिससे अस्पताल प्रबंधन अधिक सुगम हुआ है। सरकार का लक्ष्य प्रदेश में बेहतर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित कर नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास: नरेंद्र सिंह तोमर

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चंबल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले मुरैना, श्योपुर और भिंड को मिलाकर महज 100 बिस्तरों की उपलब्धता थी, लेकिन अब 600 बिस्तरों का आधुनिक अस्पताल जनता की सेवा के लिए तैयार है।

उन्होंने राज्य शासन, जिला प्रशासन और रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इस वृहद स्वास्थ्य शिविर की सराहना की और कहा कि इस तरह के प्रयासों से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

40 हजार से ज्यादा सर्जरी हो चुकीं: विवेक तन्खा

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि माहेश्वरी परिवार की मोहन प्यारी देवी जी की स्मृति में इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 40,000 से अधिक सर्जरी और लाखों ओपीडी सेवाएं इस मिशन के तहत उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि जहां-जहां रोटरी मिशन का आयोजन होता है, वहां अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाने की कोशिश की जाती है।

चिकित्सकों का सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिविर में आए प्रमुख चिकित्सकों का सम्मान किया। इनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

  • डॉ. युगल मिश्रा नंदियाल (कार्डियोलॉजिस्ट)
  • डॉ. मीनू बाजपेयी (सीनियर प्रोफेसर, एम्स दिल्ली)
  • डॉ. निशित नायर (पद्म श्री सम्मानित)
  • डॉ. धीरावनी (ख्याति प्राप्त चिकित्सक, जबलपुर)

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और रोटरी क्लब के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार इस तरह के शिविरों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram