धर्मशाला। आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स को 185 रन का लक्ष्य दिया है। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपना क्लास दिखाते हुए सीजन की 5वीं फिफ्टी जड़ी, जबकि पंजाब के गेंदबाज़ों में मार्को यानसन और वैशाख ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 विकेट चटकाए।
सूर्यकुमार का फिर चला बल्ला, दिखा 360 डिग्री स्टाइल
मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ों ने सधी शुरुआत दी, लेकिन असली शो तो सूर्यकुमार यादव का रहा। उन्होंने 36 गेंदों में 57 रन की तेज़ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। सूर्यकुमार ने मैदान के हर कोने में रन बटोरते हुए पंजाब की गेंदबाज़ी की धार को कुंद कर दिया।
उनका यह इस सीजन का पांचवां अर्धशतक रहा, जिससे उनकी निरंतरता और आत्मविश्वास दोनों का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
शुरुआती विकेटों के बाद मध्यक्रम ने संभाली कमान
- कप्तान हार्दिक पंड्या आज जल्दी आउट हो गए, लेकिन तिलक वर्मा (29 रन) और टिम डेविड (21 रन) ने मिडल ऑर्डर में उपयोगी योगदान दिया।
- अंतिम ओवरों में रोमांचक फिनिश की उम्मीद थी, लेकिन पंजाब के गेंदबाज़ों ने डेथ ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया।

यानसन और वैशाख ने रोकी रफ्तार
पंजाब किंग्स की गेंदबाज़ी की बात करें तो मार्को यानसन और युवा गेंदबाज़ वैशाख ने क्रमश: 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट और 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लेकर मुंबई की पारी को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
अनुभवी स्पिनर राहुल चाहर ने किफायती गेंदबाज़ी की लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला।
कैसा रहेगा पंजाब का रनचेज?
पंजाब किंग्स के पास मजबूत बल्लेबाज़ी क्रम है जिसमें शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन 185 रन का लक्ष्य धर्मशाला जैसे ट्रिकी विकेट पर आसान नहीं होगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब की टीम सूर्यकुमार की फिफ्टी के जवाब में क्या रणनीति अपनाती है और क्या लक्ष्य तक पहुंच पाती है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!