Trending News

April 20, 2025 5:17 PM

मुंबई ने कोलकाता को 116 रन पर समेटा, डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने चटकाए 4 विकेट

mumbai-vs-kolkata-match-ashwini-kumar-4-wickets

कोलकाता के बल्लेबाज रहे नाकाम, कोई भी 30 रन तक नहीं पहुंच सका

मुंबई।

मुंबई ने अपने घातक गेंदबाजी प्रदर्शन से कोलकाता को मात्र 116 रनों पर ऑलआउट कर दिया। खास बात यह रही कि मुंबई के लिए डेब्यूटेंट गेंदबाज अश्विनी कुमार ने 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

कोलकाता की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ाई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम कभी भी लय में नहीं दिखी। मुंबई के गेंदबाजों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका, जिससे टीम 116 रन पर ढेर हो गई।

अश्विनी कुमार का ड्रीम डेब्यू

मुंबई के लिए डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने 4 ओवर में 4 विकेट झटके और कोलकाता के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया। उनके अलावा अनुभवी गेंदबाज जयदेव उनादकट और स्पिनर शम्स मुलानी ने 2-2 विकेट लेकर कोलकाता की कमर तोड़ दी।

कोलकाता की पारी – कोई भी बल्लेबाज नहीं चला

कोलकाता के बल्लेबाजों की विफलता इस स्कोरकार्ड से साफ झलकती है:

  • टॉप स्कोरर: 27 रन (अनाम खिलाड़ी)
  • एक भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंचा
  • टीम का स्कोर: 116/10 (17.3 ओवर)

मुंबई की घातक गेंदबाजी:

गेंदबाजओवररनविकेट
अश्विनी कुमार4224
जयदेव उनादकट3.3192
शम्स मुलानी3182
तुषार देशपांडे4271

कोलकाता की कमजोर बल्लेबाजी के चलते मुंबई को अब यह मैच जीतने के लिए मात्र 117 रनों का लक्ष्य चाहिए, जिसे हासिल करना उनके लिए आसान लग रहा है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram