इकाना स्टेडियम में लखनऊ की दमदार बॉलिंग, दिग्वेश राठी रहे हीरो
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई को 12 रन से करीबी हार मिली। यह मुंबई की 4 मैचों में तीसरी हार है, जिसमें डेथ ओवर्स में खराब बल्लेबाज़ी अहम कारण रही।
पॉइंट्स में मैच एनालिसिस:
1. प्लेयर ऑफ द मैच – दिग्वेश राठी
लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी ने मिडिल ओवर्स में कसी हुई गेंदबाज़ी कर मैच की दिशा तय की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ़ 21 रन देकर नमन धीर का बड़ा विकेट लिया। उनकी गेंदबाज़ी ने मुंबई के रन रेट को धीमा किया और दबाव बढ़ाया, जो अंत में निर्णायक साबित हुआ।
2. मुंबई की डेथ ओवर्स में फेल बैटिंग
एक समय मुंबई इंडियंस 15 ओवर में 165 रन पर थी और जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन अंतिम 5 ओवर में टीम सिर्फ़ 27 रन ही बना सकी। टिम डेविड और सूर्यकुमार यादव जैसे फिनिशर भी कोई बड़ा शॉट नहीं खेल सके। यही खराब बैटिंग अंत में भारी पड़ी।
3. लखनऊ की ऑलराउंड बैटिंग परफॉर्मेंस
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ ने बोर्ड पर 203 रन बनाए। मिचेल मार्श (60) और ऐडन मार्करम (53) ने बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ने पावरप्ले के बाद रन रेट को बनाए रखा और मुंबई के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा।
4. हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाज़ी
भले ही मुंबई को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 विकेट लेकर लखनऊ को बड़े स्कोर से रोकने की कोशिश की। उनकी गेंदबाज़ी में वेरिएशन और आक्रामकता दिखी, लेकिन उन्हें बल्लेबाज़ों का साथ नहीं मिला।
5. लखनऊ की फील्डिंग और रणनीति
लखनऊ ने फील्डिंग में कोई ढिलाई नहीं बरती। कप्तान केएल राहुल ने शानदार कप्तानी की और गेंदबाज़ों का सही समय पर इस्तेमाल किया। खासकर दिग्वेश राठी को मिडिल ओवर्स में लाना और उन्हें फुल कोटा देना, रणनीतिक रूप से अहम साबित हुआ।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/images-9.jpg)