सूर्यकुमार की तूफानी पारी और हार्दिक की कप्तानी में मिली रोमांचक जीत
मुंबई। आईपीएल 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय बरकरार रखी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को मुश्किल हालात से निकालते हुए जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए SRH ने बनाए 173 रन
सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। टीम की ओर से आभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 35 रन की अहम पारी खेली। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और शम्स मुलानी ने किफायती गेंदबाज़ी की और 2-2 विकेट झटके।
सूर्यकुमार यादव बने जीत के हीरो
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 44 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद मैदान पर आए सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और 51 गेंदों में 74 रन की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। तिलक वर्मा ने भी 34 रनों का अहम योगदान दिया।
अंतिम ओवर में मिली जीत
आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी, जिसे टीम ने 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। टिम डेविड ने विजयी चौका लगाकर मुकाबला खत्म किया। SRH की ओर से नटराजन और मार्को यानसेन को 2-2 विकेट मिले लेकिन वे मैच का रुख नहीं बदल सके।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम की वापसी
कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा कि टीम ने दबाव में बेहतरीन खेल दिखाया और खासकर सूर्यकुमार की पारी मैच का टर्निंग पॉइंट रही। उन्होंने कहा, “हम हर मैच में सुधार करना चाहते हैं और यह जीत हमारे आत्मविश्वास को मजबूत करेगी।”
पॉइंट्स टेबल में स्थिति
इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में 4 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल कर लिया है, जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद को चौथी हार झेलनी पड़ी है और वे फिलहाल सातवें स्थान पर खिसक गए हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!