- मुंबई में ब्लास्ट की धमकी देकर पूरे शहर को दहशत में डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
नोएडा/मुंबई। गणेश उत्सव जैसे संवेदनशील मौके पर मुंबई में ब्लास्ट की धमकी देकर पूरे शहर को दहशत में डालने वाला आरोपी आखिरकार गिरफ्तार हो गया। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को नोएडा से 50 वर्षीय अश्विन कुमार सुप्रा को पकड़ा। आरोपी मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है और पिछले पांच साल से नोएडा में रहकर ज्योतिष और वास्तु शास्त्र का काम करता था।
धमकी से फैली दहशत
गुरुवार देर रात मुंबई पुलिस के वॉट्सएप पर धमकी भरा संदेश आया। उसमें लिखा था –
“लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी मुंबई में घुस चुके हैं। आतंकियों ने 400 किलो RDX 34 गाड़ियों में फिट कर दिया है। वे बड़ा ब्लास्ट करने वाले हैं, जिससे एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है।”
इतना बड़ा दावा होते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस ने तत्काल हाई अलर्ट घोषित किया और सभी इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी। क्राइम ब्रांच, एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और अन्य खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गईं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस की जांच में पता चला कि धमकी संदेश भेजने वाला शख्स मुंबई में नहीं, बल्कि नोएडा से यह काम कर रहा है। लोकेशन ट्रेस करने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम नोएडा पहुंची और सेक्टर-79 की एक सोसाइटी से आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद उसे तुरंत मुंबई लाया गया।
बरामदगी और तकनीकी जांच
आरोपी अश्विन कुमार के पास से पुलिस ने वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किया, जिससे धमकी दी गई थी। इसके अलावा जांच में उसके पास से चार सिम कार्ड होल्डर, छह मेमोरी कार्ड होल्डर, एक सिम स्लॉट एक्सटर्नल और दो डिजिटल कार्ड भी बरामद किए गए। फिलहाल, तकनीकी टीम इन सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं आरोपी का किसी आतंकी संगठन या बड़े नेटवर्क से कोई कनेक्शन तो नहीं है।
आरोपी की पृष्ठभूमि
जानकारी के मुताबिक, अश्विन कुमार सुप्रा पेशे से ज्योतिषी और वास्तु सलाहकार है। वह कई सालों से नोएडा में रह रहा था और वहीं से लोगों को ऑनलाइन परामर्श भी देता था। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने इतनी बड़ी धमकी क्यों दी – क्या यह मजाक था, मानसिक असंतुलन का मामला है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छुपी है।
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता
मुंबई पुलिस का कहना है कि त्योहारों के समय किसी भी तरह की धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। गणेश उत्सव के दौरान लाखों की भीड़ सार्वजनिक स्थानों पर उमड़ती है। ऐसे में इस तरह की धमकी से पूरा तंत्र सक्रिय हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा और मामले की हर एंगल से जांच होगी।
राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया
इस घटना ने राजनीतिक हलकों में भी बहस छेड़ दी है। कई नेताओं ने कहा कि इस तरह की हरकतें देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ हैं और दोषी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। वहीं, आम नागरिकों ने भी इस मामले को गंभीर अपराध बताते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/mumbai.jpg)