October 15, 2025 3:27 AM

📰 उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बदरी-केदार मंदिर समिति को दिया 10 करोड़ का दान, बोले – धामी सरकार में चारधाम यात्रा हुई व्यवस्थित और सुरक्षित

mukesh-ambani-donated-10-crore-to-badrinath-kedarnath-temple-committee

मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को दिया 10 करोड़ का दान, चारधाम यात्रा की व्यवस्था की सराहना

गोपेश्वर, 10 अक्टूबर (हि.स.)।
देश के प्रमुख उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को 10 करोड़ रुपये का दान दिया।

अंबानी ने भगवान बदरीविशाल और केदारनाथ महादेव के समक्ष विधिविधान से पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उनके साथ रिलायंस समूह के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा कर्मी भी उपस्थित रहे।

मंदिर परिसर में बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अंबानी का स्वागत उत्तराखंडी परंपरा के अनुसार टोपी और अंगवस्त्र पहनाकर किया तथा भगवान बदरी-केदार का प्रसाद भेंट किया। इसी दौरान अंबानी ने मंदिर समिति को 10 करोड़ रुपये का चेक सौंपते हुए कहा कि यह योगदान धामों के विकास और यात्रियों की सुविधा के लिए समर्पित है।

दर्शनों के बाद मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में अंबानी ने कहा —

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा पहले से अधिक व्यवस्थित, सुरक्षित और सुलभ हुई है। यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाएं अनुकरणीय हैं। मैं पिछले 20 वर्षों से उत्तराखंड आ रहा हूं, पर इस बार जैसी बेहतरीन व्यवस्थाएं पहले कभी नहीं देखीं।”

उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में राज्य में आई प्राकृतिक आपदाओं के दौरान रिलायंस फाउंडेशन ने राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई थी और आगे भी उत्तराखंड की हर जरूरत में मदद के लिए तत्पर रहेगा।

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि अंबानी परिवार लंबे समय से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है। दोनों मंदिरों के सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं के विकास में अंबानी परिवार की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है।

इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान और कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram