Trending News

April 19, 2025 7:33 PM

‘मुद्रा योजना ने बदली करोड़ों ज़िंदगियां’, प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियों से की मुलाकात

  • 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देशभर के लाभार्थियों से अपने आवास पर बातचीत की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देशभर के लाभार्थियों से अपने आवास पर बातचीत की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने योजनाओं से जुड़े अनुभवों को जाना और उन्हें प्रेरणादायक बताया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा, ‘मैंने पूरे भारत से आए मुद्रा योजना के लाभार्थियों को अपने निवास पर आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि किस तरह इस योजना ने उनके जीवन की दिशा बदल दी।’

‘भारत का नागरिक अगर ठान ले, तो कुछ भी कर सकता है’

प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘मुद्रा योजना की 10वीं वर्षगांठ पर मैं उन सभी लोगों को बधाई देता हूं, जिनके जीवन में इस योजना ने सकारात्मक परिवर्तन लाया है। यह योजना सिर्फ वित्तीय सहायता नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और सम्मान की चाभी बनकर उभरी है। इससे यह स्पष्ट होता है कि भारत के नागरिकों के लिए कुछ भी असंभव नहीं।’

‘70% लाभार्थी महिलाएं, आधे से अधिक सामाजिक रूप से वंचित वर्ग से’

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि इस योजना के ज़रिये जिन लोगों तक मदद पहुंची है, उनमें से बड़ी संख्या समाज के कमजोर वर्गों से है। ‘मुद्रा लाभार्थियों में से लगभग 50% अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं, जबकि 70% से अधिक महिलाएं हैं। हर ऋण एक नए अवसर, आत्मसम्मान और सशक्तिकरण की कहानी है,’ उन्होंने कहा।

‘हर छोटे व्यवसायी को मिलेगा संबल’

भविष्य की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का ध्यान अब भी इस बात पर है कि ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बने, जहां हर महत्वाकांक्षी उद्यमी को बिना बाधा वित्तीय सहायता मिल सके। ‘हमारा लक्ष्य है कि कोई भी छोटा व्यवसायी सिर्फ एक विचार के कारण न रुके, उसे हरसंभव समर्थन मिले,’ उन्होंने जोड़ा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram