July 31, 2025 12:46 AM

मध्यप्रदेश में आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट, 21 जिलों में चेतावनी जारी

mp-rainstorm-alert-21-districts-heatwave-warning-from-may-17

कल से लौटेगी गर्मी, उत्तर मध्यप्रदेश में हीटवेव के आसार

भोपाल। प्रदेश में लगातार बदलते मौसम के बीच हवाओं के साथ आई नमी के कारण शुक्रवार को भी आंधी और बौछारों का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 21 जिलों में अलर्ट जारी किया है, जबकि राजधानी भोपाल समेत कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच गर्मी से आंशिक राहत दर्ज की गई।

इन जिलों में आज बारिश और आंधी का अनुमान

इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, देवास, खरगोन, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, रीवा और मऊगंज – इन जिलों में तेज हवाओं, आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ क्षेत्रों में तेज गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है।

राजधानी भोपाल में भी बदला मौसम

शुक्रवार सुबह से ही राजधानी भोपाल के आसमान पर बादलों ने डेरा डाल रखा है। सूरज बादलों की ओट में रहा, जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली। दोपहर बाद यहां मौसम में बदलाव और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

कल से प्रदेश में बढ़ेगी गर्मी

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार,

“राज्य में वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन सक्रिय है, जिसके चलते हवा में नमी और बादल बने हुए हैं। अगले दो-तीन दिनों में यह सिस्टम कमजोर पड़ेगा और गर्मी का असर तेज़ हो जाएगा।”

उन्होंने बताया कि 17 मई से उत्तर मध्यप्रदेश के जिलों में हीटवेव (लू) चलने के हालात बन सकते हैं और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी संभव है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

  • 17 से 19 मई: उत्तर मध्यप्रदेश (ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, दतिया आदि) में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा।
  • दक्षिण व मध्य क्षेत्र: अभी दो दिन और राहत, लेकिन फिर तेज़ धूप और तपन लौटेगी।
  • पूर्वी जिलों में: बादलों की आंशिक उपस्थिति बनी रहेगी, पर वर्षा की संभावना कम होगी।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram