July 6, 2025 1:33 AM

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सीहोर और जबलपुर में रिकॉर्ड वर्षा

mp-rain-alert-flood-situation-july-2025

34 शहरों में बारिश, कई जिलों में नदियां उफान पर; कटनी-मंडला में रेड अलर्ट, दर्जनों रास्ते बंद

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सीहोर-जबलपुर में रिकॉर्ड वर्षा

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक सप्ताह से लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सीहोर, जबलपुर, भोपाल, उमरिया, मंडला, शिवपुरी, डिंडोरी और नरसिंहपुर सहित 34 जिलों में शनिवार को झमाझम बारिश दर्ज की गई। हालात कई जगह बाढ़ जैसे बन गए हैं और नदियों में उफान देखा जा रहा है।

सीहोर में सबसे ज्यादा 180 मिमी बारिश, वहीं जबलपुर में 118 मिमी बारिश दर्ज की गई। मंडला में नर्मदा नदी, श्योपुर में क्वारी नदी और शिवपुरी के बैराड़ क्षेत्र में कई गांवों में पानी घुस गया है। ग्रामीणों को बचाव के लिए ऊंचे स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।


🌧️ प्रदेश में सक्रिय है स्ट्रॉन्ग सिस्टम, अगले कुछ दिन और भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्यप्रदेश और आसपास के इलाकों में 1.5 किमी ऊंचाई पर एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है।

रेड अलर्ट:

  • कटनी और मंडला जिलों में भारी से अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

ऑरेंज अलर्ट:

  • शिवपुरी, श्योपुरकलां, सतना, डिंडोरी, जबलपुर, उमरिया, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, मैहर, शहडोल, अनुपपुर, छिंदवाड़ा सहित 14 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है।

🌊 नदियां उफान पर, डैम से पानी छोड़ा गया, कई सड़कें बंद

  • मंडला में नर्मदा नदी खतरनाक स्तर के पास है।
  • उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है।
  • नरसिंहपुर में स्टेट हाईवे-22 की पुलिया धंसने से यातायात बाधित हो गया।
  • डिंडोरी में जबलपुर-अमरकंटक हाइवे पर खेत की मिट्टी बहकर आने से वाहन कीचड़ में फंस गए
  • सागर से बेगमगंज और ग्यारसपुर जाने वाला मार्ग नदियों में उफान के कारण बंद हो गया है।

⚠️ कहां कितनी बारिश हुई? (मिलीमीटर में)

जिलाबारिश (मिमी)
सीहोर180
जबलपुर118
नरसिंहपुर98
दमोह96
सागर94
उमरिया84
शिवपुरी75
नौगांव57
मंडला55
दतिया54
सीधी51
रीवा41
खजुराहो34
सतना31
खरगोन28

📍 आज भी कई जिलों में होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह के अनुसार, आज भी भोपाल, ग्वालियर, रीवा, सतना, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, विदिशा, डिंडोरी, बालाघाट, नर्मदापुरम, छतरपुर, खजुराहो, दतिया, मऊगंज, खंडवा, झाबुआ सहित 50 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार हैं।

कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और भारी वर्षा की भी चेतावनी दी गई है। प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram