October 15, 2025 9:30 PM

सांसद निशिकांत दुबे गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने किया इनकार

mp-nishikant-dubey-arrest-denial-baidyanath-temple-case

: सांसद निशिकांत दुबे गिरफ्तारी देने पहुंचे, पुलिस ने किया इनकार — देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर विवाद

देवघर — झारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना पहुंचे और खुद को गिरफ्तारी के लिए प्रस्तुत किया। उन पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने, धक्का-मुक्की करने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाने में पहुंचने के बाद सांसद दुबे ने कहा कि वे कानून का सम्मान करते हैं और गिरफ्तारी से भागने वाले नहीं हैं। लेकिन, थाना प्रभारी ने उन्हें स्पष्ट किया कि इस मामले में तत्काल गिरफ्तारी का कोई प्रावधान नहीं है। पुलिस के अनुसार, पहले आरोपी को तीन बार नोटिस भेजा जाएगा और उसके बाद ही गिरफ्तारी की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है। इसके अलावा शनिवार होने की वजह से अदालत बंद थी और एफआईआर की कॉपी भी अभी तक अदालत में दाखिल नहीं हुई थी।

करीब आधे घंटे थाने में रहने के बाद सांसद दुबे वहां से लौट गए। जाते-जाते उन्होंने कहा कि जब भी प्रशासन उन्हें बुलाएगा, वे उपस्थित रहेंगे। उन्होंने दोहराया — “हम कानून बनाते हैं, कानून का पालन करना हमारा धर्म है और इससे पीछे नहीं हटेंगे।”

इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब आगे की कार्रवाई अदालत और पुलिस के नोटिस पर निर्भर करेगी।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram