July 31, 2025 7:55 PM

मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन तक भारी बारिश से राहत, अब तक सामान्य से 8 इंच ज्यादा बारिश

**SEO Title:** सर्द हवाओं का असर: मध्यप्रदेश में तापमान गिरा, जानिए अगले दिनों का मौसम अपडेट

25 जुलाई से फिर लौटेगा तेज बारिश का दौर, खजुराहो में तापमान 35 डिग्री पार

मध्य प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश से राहत, अब तक 20.5 इंच बारिश, 25 जुलाई से फिर तेज़ बारिश

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश से अब आमजन को कुछ राहत मिलने जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। शनिवार से मौसम प्रणाली कमजोर पड़ गई है, जिससे केवल हल्की बूंदाबांदी का ही पूर्वानुमान जताया गया है। 25 जुलाई से एक बार फिर से पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश की वापसी होगी।


अब तक 20.5 इंच बारिश, सामान्य से 8.2 इंच अधिक

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक मध्य प्रदेश में औसतन 20.5 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्यत: इस अवधि में केवल 12.3 इंच वर्षा होती है। यानी प्रदेश में इस बार मानसून ने औसत से 8.2 इंच अधिक वर्षा दी है। निवाड़ी और टीकमगढ़ जैसे जिलों में तो सामान्य बारिश का कोटा पहले ही पूरा हो चुका है। वहीं अन्य कई जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है।


अगले 24 घंटे: भारी बारिश नहीं, मौसम रहेगा साफ

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। 21 और 22 जुलाई को भी मौसम अधिकतर साफ ही रहेगा। हालांकि, 25 जुलाई से पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश फिर से तेज़ हो सकती है। वर्तमान में एक मानसून ट्रफ और डिप्रेशन की स्थिति सक्रिय है, लेकिन वह मध्य प्रदेश से काफी दूर है, इसलिए इसका तत्काल प्रभाव प्रदेश में नहीं पड़ेगा।


तापमान में बढ़ोतरी, खजुराहो में 35.6 डिग्री

शनिवार को मौसम साफ रहने के कारण कई जिलों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

  • खजुराहो का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
  • सीधी में 34.6 डिग्री
  • सतना में 33.9 डिग्री
  • मंडला में 33.5 डिग्री
  • दतिया, रायसेन, नर्मदापुरम में 33.4 डिग्री दर्ज किया गया।

दोपहर में श्योपुर को छोड़कर अन्य जिलों में मौसम साफ रहा।


रात में कई जिलों में हल्की वर्षा और बिजली की गर्जना

शनिवार रात को बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, राजगढ़, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, डिंडौरी, मंडला, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, बैतूल, मैहर, जबलपुर और कटनी में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकी। हालांकि इन क्षेत्रों में भी भारी वर्षा दर्ज नहीं की गई।


25 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार, 25 जुलाई से एक बार फिर प्रदेश में वर्षा की तीव्रता बढ़ेगी, विशेषकर पूर्वी जिलों में। उस समय तक यदि पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय हो जाता है, तो बारिश का असर प्रदेश के अन्य हिस्सों तक भी फैल सकता है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram