Trending News

April 26, 2025 10:08 PM

मध्यप्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर: 17 शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार

mp-me-temperature-crosses-40-degree-rain-hailstorm-impact

धार सबसे गर्म, भोपाल में लगातार चौथे दिन 41 डिग्री से ऊपर

भोपाल। मध्यप्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। शुक्रवार को प्रदेश के 17 शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया, जिसमें धार 42.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म शहर रहा। राजधानी भोपाल में लगातार चौथे दिन तापमान 41 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।

तीखी धूप के साथ कुछ जगहों पर ओले और बारिश भी
जहां एक ओर गर्मी ने कहर बरपाया, वहीं दूसरी ओर वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ के चलते कुछ क्षेत्रों में अचानक मौसम ने करवट ली। सागर, भिंड, शिवपुरी और मुरैना जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे, जिससे लोगों को कुछ राहत तो मिली, लेकिन खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग का अलर्ट: अगले तीन दिन और झुलसाएगी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले तीन दिनों तक गर्मी का यही सिलसिला बना रहेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ एक्टिव होने से कहीं-कहीं तेज हवाएं, बारिश और ओले गिर सकते हैं, लेकिन तापमान में खास गिरावट की उम्मीद नहीं है।

प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में):

  • धार: 42.3
  • भोपाल: 41.3
  • इंदौर: 40.3
  • गुना: 42
  • सागर: 41.5
  • दमोह: 41.8
  • टीकमगढ़: 41.8
  • खंडवा: 42.1
  • नर्मदापुरम: 42
  • मंडला: 40.8
  • उज्जैन: 41
  • नौगांव: 41
  • सिवनी: 40
  • शिवपुरी: 40
  • उमरिया: 40.4
  • मलाजखंड: 40
  • जबलपुर: 40.6

बारिश-ओलों से किसानों की चिंता बढ़ी
मौसम की इस मार से खेती पर सीधा असर पड़ा है। सागर और मुरैना जिलों में ओलों और बारिश से रबी फसलों को नुकसान पहुंचा है। खासकर गेहूं, चना और सरसों की कटाई के दौरान बारिश का आना किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है।

लू से बचाव के लिए सावधानी जरूरी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को लू से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने, हल्के और ढीले कपड़े पहनने, दोपहर के समय धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram