July 4, 2025 3:45 PM

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर: गुना-शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात, उज्जैन-नीमच में रेड अलर्ट जारी

mp-heavy-rain-alert-flood-situation-guna-shivpuri

गुना/शिवपुरी/उज्जैन। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे से हो रही भारी बारिश ने पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया है। विशेषकर गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़ सहित 20 जिलों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गुना जिले में लगभग 5.5 इंच (154.1 मिमी) बारिश दर्ज की गई, जबकि बमोरी में 255 मिमी और मुंगावली में 264 मिमी की सर्वाधिक वर्षा हुई।

राज्य सरकार ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए उज्जैन, मंदसौर और नीमच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, राजगढ़, रतलाम, आगर, श्योपुरकलां और छतरपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तथा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है।


गुना और शिवपुरी में हालात चिंताजनक, राहत कार्य जारी

गुना और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, निचली बस्तियों में पानी भर चुका है और ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है। बमोरी तहसील की हालत सबसे ज्यादा खराब है, जहां फतेहगढ़ सीएम राइज स्कूल में पानी भरने से स्कूल बंद करना पड़ा। वहीं, सिलावटी और परवाह की सहरिया बस्ती समेत कई इलाकों में पुलियों के ऊपर से पानी बहने लगा है।

म्याना विद्युत उपकेंद्र और रेलवे अंडरब्रिजों में पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया है। भारी बारिश से गुना शहर की गुनिया नदी उफान पर है और मंदोल तालाब, कंचनपुरा डेम सहित कई जल स्रोत ओवरफ्लो हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों के भरने से किसानों में खुशी है, लेकिन प्रशासन की चिंता ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर बनी हुई है।


रेस्क्यू और बचाव कार्य तेज, स्कूल-कॉलेज बंद

प्रशासन ने शिवपुरी और गुना में पुलिस, एसडीआरएफ और नगर निगम की टीमों को हाई अलर्ट पर रखा है। कई इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहे हैं। स्कूलों को बंद कर दिया गया है और शहर में धारा 144 जैसे हालात बन चुके हैं।


बारिश के पीछे चार सक्रिय वेदर सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में व्यापक बारिश के पीछे चार प्रमुख चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय हैं:

  1. दक्षिण उत्तर प्रदेश में 5.8 किमी ऊंचाई पर सक्रिय ऊपरी चक्रवातीय परिसंचरण।
  2. टर्फ लाइन जो दक्षिण उत्तर प्रदेश से झारखंड, ओडिशा होते हुए मध्य प्रदेश तक फैली है।
  3. सौराष्ट्र और कच्छ में 3.1 किमी ऊंचाई पर सक्रिय ऊपरी हवा का चक्रवात।
  4. उत्तर आंध्र तट व बंगाल की खाड़ी में 5.8–7.6 किमी ऊंचाई पर सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण।

इन सिस्टमों के कारण अगले 24 से 48 घंटों तक लगातार बारिश की संभावना है।


प्रमुख वर्षा आंकड़े (24 घंटे में – मिमी में)

स्थानवर्षा (मिमी)
मुंगावली264.0
बमोरी255.0
गुना154.1
बदरवास150.0
चंदेरी139.0
सबलगढ़125.0
राघौगढ़98.0
मोहनगढ़95.0
शिवपुरी70.0
टीकमगढ़54.0
भोपाल22.3
इंदौर4.3

सावधानी और अलर्ट

मौसम विभाग और प्रशासन ने नागरिकों से निचली बस्तियों से दूर रहने, अनावश्यक यात्रा न करने, और बच्चों व बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की अपील की है। किसानों को भी सतर्क रहने और बारिश की जानकारी लगातार अपडेट लेने की सलाह दी गई है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram