मप्र के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना
भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी वर्षा हो सकती है। अगले 24 घंटे में इन इलाकों में साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 21 और 22 अगस्त को यह सिस्टम और ज्यादा सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में जोरदार बारिश होगी।

मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार इस समय प्रदेश से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। यही कारण है कि इंदौर और उज्जैन संभाग में तेज बारिश का दौर बना हुआ है। इसके अलावा दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन, दो टर्फ और एक लो प्रेशर एरिया भी सक्रिय हैं। इन सबके प्रभाव से अगले दो दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है।
भोपाल समेत 22 जिलों में बरसे बादल
सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में अलग-अलग समय पर बारिश होती रही। इंदौर में 1 इंच से ज्यादा, उज्जैन में करीब 1 इंच और दमोह में आधा इंच पानी दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में दोपहर बाद कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। इसके अलावा शाजापुर, रतलाम, खरगोन, बड़वानी, धार, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, उमरिया, देवास, सीहोर, राजगढ़ और विदिशा सहित 22 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। देर रात तक यह सिलसिला जारी रहा।

अब तक 85% से ज्यादा हुई बरसात
इस साल मानसून ने 16 जून को प्रदेश में दस्तक दी थी। अब तक औसतन 31.5 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि सामान्य स्थिति में इस समय तक 25.6 इंच बारिश होनी चाहिए थी। यानी राज्य में औसत से करीब 5.9 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बरसात औसतन 37 इंच मानी जाती है। इस हिसाब से अब तक 85 प्रतिशत वर्षा पूरी हो चुकी है।
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे में मानसून और सक्रिय होगा। खासकर 21-22 अगस्त को जब दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश का दौर चलेगा। इससे बांधों का जलस्तर और नदियों में पानी बढ़ने की संभावना है। ग्रामीण और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है।

✅ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!