मध्यप्रदेश में 27 जिलों में झमाझम बारिश, भोपाल में 2 फीट तक जलभराव

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार में है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 27 जिलों में जमकर बारिश दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुना में सबसे ज्यादा 132 मिमी बारिश हुई, वहीं भोपाल में 81 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बारिश के कारण पुराने भोपाल की सड़कों पर दो फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है


🌧️ मौसम विभाग का अलर्ट: 7 जिलों में अति भारी बारिश संभव

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम प्रणालियों के सक्रिय रहने से आगामी 48 घंटे में मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश जारी रहेगी।

📍 गुरुवार को इन संभागों में अति भारी वर्षा की संभावना:

  • ग्वालियर
  • चंबल
  • सागर
  • रीवा
  • शहडोल
  • जबलपुर

वहीं अन्य जिलों में भी तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


📊 कहां कितनी बारिश हुई – पिछले 24 घंटे के आंकड़े

जिलावर्षा (मिमी में)
गुना132
भोपाल81
सिवनी60
बैतूल56
मलाजखंड51
सीधी49
पचमढ़ी45
रतलाम35
शिवपुरी34
सीहोर32
उज्जैन19
मंडला19

इसके अलावा बारिश दर्ज करने वाले अन्य जिले:
बड़वानी, मऊगंज, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, शहडोल, दतिया, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, श्योपुर, सागर, सतना, बालाघाट, शाजापुर, देवास और आगर-मालवा।

publive-image

🛑 प्राकृतिक झरने भी उफान पर

रतलाम के सैलाना क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते केदारेश्वर महादेव मंदिर का झरना बहने लगा है। इसके साथ ही कई छोटे-बड़े झरने पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं।
मऊगंज के बहुती जलप्रपात में भी पानी का स्तर तेजी से बढ़ा है। यहां बुधवार सुबह 11 बजे से बारिश लगातार जारी है।


🚧 सावधानी जरूरी

बारिश के कारण:

  • कई निचले इलाकों में जलभराव
  • ग्रामीण सड़कों पर कीचड़ और फिसलन
  • नदी-नालों के उफान पर आने से स्कूल वाहन और यातायात प्रभावित

प्रशासन ने लोगों को जलभराव वाले क्षेत्रों में सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।



https://swadeshjyoti.com/madhyapradesh-baarish-alert-bhopal-update/