मध्यप्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, राजधानी भोपाल में बादल छाए
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कम दबाव का क्षेत्र बनने से खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े चार इंच तक पानी गिरने की संभावना है। वहीं, राजधानी भोपाल और इंदौर में रिमझिम बारिश के आसार हैं। गुरुवार सुबह से भोपाल में बादल छाए रहे और कुछ हिस्सों में करीब दस मिनट तक तेज बारिश हुई।

प्रदेश के 12 जिलों में बुधवार को भी हुई बारिश
बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर देखने को मिला। इंदौर, उज्जैन और श्योपुर में आधा इंच तक पानी गिरा। इसके अलावा सागर, शाजापुर, मंदसौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, धार, बालाघाट, खरगोन और रतलाम में हल्की से मध्यम बारिश हुई। भोपाल में दिनभर धूप खिली रही लेकिन शाम को घने बादल छा गए और कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई।
सक्रिय हुआ कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के बीचोंबीच एक द्रोणिका गुजरी और बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो गया है। इसके असर से अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

औसत से अधिक हुई बारिश
प्रदेश में इस सीजन में अब तक 35.6 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्यत: इस समय तक 29.2 इंच पानी गिरना चाहिए था। यानी औसत से करीब 6.7 इंच अधिक वर्षा हो चुकी है। प्रदेश की सामान्य बारिश 37 इंच है और अब तक कोटे का लगभग 97 प्रतिशत पानी गिर चुका है। केवल 1.1 इंच और बारिश होने पर इस बार भी औसत का आंकड़ा पूरा हो जाएगा। पिछले साल 44 इंच से ज्यादा पानी गिरा था।
✅ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ‘लालबागा चा राजा’ के दर्शन किए, मुंबई गणेशोत्सव में दिखाई आस्था
- केदारनाथ की ध्यान गुफा का संचालन अब बीकेटीसी के हाथों में
- शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे तृणमूल विधायक जीवनकृष्ण साहा की हिरासत 14 दिन बढ़ी, अदालत में भावुक हुए
- ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना का बड़ा खुलासा, रक्षा मंत्री का अमेरिका को सख्त संदेश
- प्रधानमंत्री मोदी का चीन दौरा: SCO समिट और द्विपक्षीय वार्ता के अहम मौके