प्रदेश में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को मध्यप्रदेश के सात शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में भी इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा, जहां पारा 43.4 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम में राहत के कोई संकेत नहीं दिए हैं, बल्कि 11 जिलों के लिए लू का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

राजस्थान से आ रही गर्म हवाएं बनीं वजह

मौसम वैज्ञानिक बीएस यादव के अनुसार, मध्यप्रदेश में आसमान साफ है और पश्चिमी राजस्थान से गर्म, शुष्क हवाएं प्रदेश की ओर बह रही हैं। इन हवाओं के चलते दिन में लू का असर साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है। पूर्वी और उत्तरी मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।

प्रदेश में भीषण गर्मी का हाल

राज्य के खजुराहो में तापमान 45.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रहा। इसके अलावा टीकमगढ़ (45.4), ग्वालियर (45.2), नर्मदापुरम (45.2), सागर (45.2), नौगांव (45.0) और गुना (45.0) भी लू की चपेट में रहे। राजधानी भोपाल में तापमान 43.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक है।

इंदौर इस भीषण गर्मी से थोड़ा सा अछूता रहा और वहां पारा 39.6 डिग्री रहा, जबकि जबलपुर और उज्जैन में भी गर्मी का प्रकोप रहा। जबलपुर का तापमान 42.6 डिग्री और उज्जैन का 42.0 डिग्री रहा।

अप्रैल के बाद एक बार फिर प्रचंड गर्मी

गर्मी का यह प्रकोप इस सीजन का दूसरा बड़ा उफान है। अप्रैल महीने में भी पारा इसी तरह 45 डिग्री तक पहुंच गया था। 1 मई को भोपाल में तापमान 42.5 डिग्री था, जबकि अब यह 43.4 डिग्री तक जा पहुंचा है।

publive-image

11 जिलों में लू का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 11 जिलों—गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी—में अगले 24 घंटे के दौरान लू चलने की संभावना जताई है और इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में लोगों को दोपहर में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

मानसून 15 जून तक देगा दस्तक

इस प्रचंड गर्मी के बीच राहत की खबर यह है कि मानसून की पहली दस्तक 15 जून तक दक्षिणी मध्यप्रदेश में हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान हीटवेव का मानसून की प्रगति पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

शहरतापमान
खजुराहो45.8
टीकमगढ़45.4
ग्वालियर45.2
नर्मदापुरम45.2
सागर45.2
नौगांव45.0
गुना45.0
भोपाल43.4
जबलपुर42.6
उज्जैन42.0
इंदौर39.6

भीषण गर्मी के इस दौर में नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। धूप में निकलते समय छाता, पानी, और हल्के सूती कपड़े जरूरी हैं। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि अत्यधिक गर्मी में वृद्धों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।