August 1, 2025 12:12 PM

मध्यप्रदेश सरकार देगी 1 रुपये में मेडिकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ जमीन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान

mp-government-land-offer-medical-college

बार्सिलोना में प्रवासी भारतीयों से बोले मुख्यमंत्री डॉ. यादव: अब मध्यप्रदेश केवल संभावना नहीं, निवेश का सशक्त मंच है

मध्यप्रदेश सरकार देगी 1 रुपये में 25 एकड़ जमीन: मेडिकल कॉलेज स्थापना को मिलेगा प्रोत्साहन

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बार्सिलोना (स्पेन) में प्रवासी भारतीयों और ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ के बीच आयोजित संवाद कार्यक्रम में कहा कि मध्यप्रदेश अब सिर्फ संभावना नहीं बल्कि निवेश का मजबूत और विश्वसनीय मंच बन चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नीति, प्रक्रिया और प्रोत्साहन के तीनों स्तरों पर गहन सुधार किए हैं, जिससे निवेशकों को वास्तविक लाभ और भरोसा मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई संस्था या निवेशक प्रदेश में मेडिकल कॉलेज स्थापित करना चाहता है तो सरकार उसे मात्र 1 रुपये में 25 एकड़ जमीन देगी। यह निर्णय ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम है।


स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विस्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मेडिकल शिक्षा के विस्तार को शीर्ष प्राथमिकता दे रही है। फिलहाल प्रदेश में 37 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं और अगले दो वर्षों में इस संख्या को 50 तक ले जाने का लक्ष्य है। इससे स्थानीय युवाओं को प्रदेश में ही चिकित्सा शिक्षा के अवसर मिलेंगे और डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी।


पर्यटन और होटल सेक्टर को मिलेगा वित्तीय प्रोत्साहन

पर्यटन के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार 100 करोड़ रुपये तक की लागत वाली होटल परियोजनाओं को 30 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता दे रही है। इससे प्रदेश में विश्वस्तरीय पर्यटन सुविधाएं विकसित होंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पेन प्रवास के अंतिम दिन बार्सिलोना के यूनेस्को हेरिटेज साइट्स में शामिल साग्रादा फमिलिया गिरजाघर का भ्रमण किया।

डिजिटल प्रक्रिया और तेज़ स्वीकृति से मिल रहा निवेशकों को लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी निवेश नीतियां निवेशकों की ज़रूरतों के अनुसार बनाई गई हैं। फास्ट ट्रैक मंजूरी, डिजिटलीकरण और ऑनलाइन आवेदन से प्रक्रिया सरल हुई है। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि लंदन के एक उद्योगपति को ऑनलाइन आवेदन के तुरंत बाद भूमि आवंटन कर दिया गया।


आईटी, फार्मा, टेक्सटाइल और एग्रो सेक्टर में अपार संभावनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि आईटी, फार्मा, टेक्सटाइल, एग्रो प्रोसेसिंग और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं। सरकार छोटे शहरों में आईटी इंडस्ट्री स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार उनके अपने शहर में ही मिल सके।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पेन प्रवास के अंतिम दिन बार्सिलोना के यूनेस्को हेरिटेज साइट्स में शामिल साग्रादा फमिलिया गिरजाघर का भ्रमण किया।

किसानों के लिए सोलर पंप, ग्रीन एनर्जी को मिलेगा बढ़ावा

किसानों के हित में सरकार ने 3 लाख से अधिक सोलर पंप देने का निर्णय लिया है। इससे सिंचाई के लिए बिजली की निर्भरता घटेगी और बिजली बिल से राहत मिलेगी। साथ ही यह कदम ग्रीन एनर्जी की दिशा में प्रदेश को आगे बढ़ाएगा।


प्रदेश बना गेहूं उत्पादन में अग्रणी

डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश अब गेहूं उत्पादन में पंजाब जैसे परंपरागत कृषि राज्य से भी आगे निकल चुका है। फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स और एग्री क्लस्टर्स स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे किसानों की आय और औद्योगिक विकास को बल मिलेगा।


प्रवासी भारतीयों को दिया भावनात्मक आमंत्रण

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश केवल आर्थिक लेन-देन नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और दीर्घकालिक भागीदारी है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से अपील की कि वे मध्यप्रदेश की विकास यात्रा में सहभागी बनें। सरकार हर सुझाव को गहराई से सुनती और उस पर अमल करती है।


बार्सिलोना में भारतीयों का उत्साह, मुख्यमंत्री बोले- “ऐसा लग रहा जैसे उज्जैन में हूं”

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बार्सिलोना में भारतीयों का जो अपनापन और उत्साह दिखा, उसने उन्हें उज्जैन की अनुभूति कराई। उन्होंने कहा कि भारतीय जहां भी जाते हैं, अपनी संस्कृति और पर्वों की गरिमा को कायम रखते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भारत की वैश्विक साख ऐतिहासिक ऊंचाई पर है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram