September 17, 2025 5:41 AM

नौ सितंबर को होगी एमपी आबकारी कांस्टेबल परीक्षा, नई तारीख घोषित; जानें पूरा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

mp-excise-constable-exam-2025-new-date-pattern

एमपी आबकारी कांस्टेबल परीक्षा 2025 : नई तारीख, एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया जानें

भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने एक्साइज कांस्टेबल (आबकारी आरक्षक) भर्ती परीक्षा 2024 की नई तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा पहले 5 जुलाई 2025 को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसका आयोजन 9 सितंबर 2025 को किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से संबंधित शेड्यूल और अन्य निर्देश देख सकते हैं। इस निर्णय से हजारों उम्मीदवारों को राहत मिली है, जो लंबे समय से परीक्षा की अंतिम तारीख का इंतजार कर रहे थे।

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

इस परीक्षा का आयोजन एक ही दिन, दो शिफ्टों में किया जाएगा।

  • पहली शिफ्ट : सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक। रिपोर्टिंग समय सुबह 8 बजे से 9 बजे तक रहेगा।
  • दूसरी शिफ्ट : दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। रिपोर्टिंग समय दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक तय किया गया है।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना होगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया होगी चार चरणों में

एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी –

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  3. दस्तावेज सत्यापन
  4. मेडिकल एग्जामिनेशन

इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न – 100 अंकों का पेपर

लिखित परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective) प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों माध्यमों में उपलब्ध होगा। प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल (10वीं कक्षा) स्तर का रहेगा।

  • सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान – 40 अंक
  • बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि – 30 अंक
  • विज्ञान एवं सरल अंक गणित – 30 अंक

उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय मिलेगा।

अभ्यर्थियों के लिए अहम निर्देश

  • एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
  • परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (मोबाइल, कैलकुलेटर आदि) ले जाना प्रतिबंधित होगा।

युवाओं में उत्साह, लेकिन तैयारी को लेकर दबाव

परीक्षा की नई तारीख घोषित होने के बाद युवाओं में उत्साह तो है, लेकिन कम समय में तैयारी को अंतिम रूप देने का दबाव भी बढ़ गया है। कई उम्मीदवारों का कहना है कि लंबे इंतजार के बाद अब उन्हें लक्ष्य स्पष्ट दिख रहा है और वे अंतिम तैयारी में जुट गए हैं।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram