October 30, 2025 4:53 PM

बच्चों को सुविधाएं देना हमारी पहली प्राथमिकता, उनकी खुशी से मुझे ऊर्जा मिलती है : मुख्यमंत्री मोहन यादव

mp-chief-minister-mohan-yadav-scholarship-transfer-52-lakh-students

मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले – बच्चों को सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता, छात्रवृत्ति योजना से 52 लाख विद्यार्थियों को लाभ

भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर मुझे नई ऊर्जा मिलती है, और यही हमारे काम की सबसे बड़ी प्रेरणा है।” मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राज्यभर के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से 300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की।

मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों और विद्यालयों में किया गया, जिससे लाखों विद्यार्थी वर्चुअल माध्यम से इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।

मुख्यमंत्री बोले – बच्चों की खुशी ही असली पूंजी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बच्चों के लिए राज्य सरकार “सबकुछ करने को तैयार है।” उन्होंने कहा कि “अगर किसी विभाग का बजट घटाना या बढ़ाना पड़े, तो हम करेंगे, लेकिन बच्चों की सुविधा और शिक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा। बच्चे हमारी पहली प्राथमिकता हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि अब बच्चों से जुड़ी हर योजना समय पर लागू की जाएगी। उन्होंने कहा, “पहले छात्रवृत्ति अप्रैल में मिलती थी, जब सत्र समाप्त हो जाता था, लेकिन अब पहली बार अक्टूबर में ही छात्रवृत्ति दी जा रही है, ताकि विद्यार्थी इसका पूरा लाभ उठा सकें।”

डॉ. यादव ने आगे कहा, “हमने स्कूटी, साइकिल, गणवेश और लैपटॉप की राशि समय पर दी है। अब छात्रवृत्ति भी समय पर दी जा रही है। हमें इस बात की खुशी है कि प्रदेश के बच्चे अब शिक्षा में आगे बढ़ रहे हैं। उनकी मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है।”

शिक्षा मंत्री बोले – बच्चों की हर खुशी में मुख्यमंत्री साथ हैं

कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि “आज का दिन बच्चों के लिए बेहद खुशी का दिन है। जब उन्हें साइकिल, स्कूटी, गणवेश या लैपटॉप मिलता है, तो उनके चेहरे पर जो मुस्कान आती है, वह अमूल्य होती है। इस खुशी में मुख्यमंत्री हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं।”

उन्होंने कहा कि समेकित छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य केवल आर्थिक सहायता देना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा गरीबी या संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रह जाए। मंत्री ने बताया कि इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, घुमक्कड़, अर्द्ध घुमक्कड़ और सामान्य वर्ग के निर्धन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है।

जिला और विकासखंड स्तर पर भी हुआ कार्यक्रम

मुख्यमंत्री के इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिला और विकासखंड स्तर पर भी समारोह आयोजित किए गए, जिनमें विधायकों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। वहां उपस्थित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि के लाभ की जानकारी दी गई और योजना की प्रक्रिया समझाई गई।

कार्यक्रम के दौरान कई विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को वर्चुअल माध्यम से धन्यवाद भी दिया। बच्चों ने कहा कि सरकार की इस पहल से उन्हें पढ़ाई के लिए नया उत्साह मिला है।

समेकित छात्रवृत्ति योजना – एक साथ 6 विभागों की पहल

समेकित छात्रवृत्ति योजना मध्यप्रदेश सरकार की एक बड़ी पहल है, जो समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन का हिस्सा है। इस योजना का क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। योजना के तहत 6 विभागों

  1. स्कूल शिक्षा विभाग
  2. अनुसूचित जाति कल्याण विभाग
  3. जनजातीय कार्य विभाग
  4. विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ विभाग
  5. पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
  6. सामाजिक न्याय विभाग —
    की 20 विभिन्न छात्रवृत्तियों को एक ही मंच पर एकीकृत किया गया है।

इस प्रणाली के माध्यम से विद्यार्थी अब एक ही आवेदन से अपनी पात्रता के अनुसार छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। इससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सरल और समयबद्ध हो गई है।

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार का संकल्प

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य केवल राशि देना नहीं, बल्कि बच्चों को “सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अवसर” देना है। उन्होंने कहा कि “प्रदेश के बच्चों की प्रतिभा अद्भुत है, बस उन्हें अवसर चाहिए। सरकार उनके हर कदम पर साथ है।”

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अब शिक्षा को केवल ‘पढ़ाई’ के रूप में नहीं, बल्कि ‘जीवन निर्माण’ के रूप में देखा जा रहा है। इस दिशा में सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास, डिजिटल लर्निंग, खेल-संवर्धन और करियर काउंसलिंग कार्यक्रमों को भी जोड़ा गया है।

मुख्यमंत्री ने अंत में सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आप पढ़ें, आगे बढ़ें, और अपने माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन करें। आपकी मुस्कान हमारी सबसे बड़ी जीत है।”

SEO Title (in Hindi):
मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले – बच्चों को सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता, छात्रवृत्ति योजना से 52 लाख विद्यार्थियों को लाभ

Meta Description (in Hindi):
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 52 लाख विद्यार्थियों के खातों में समेकित छात्रवृत्ति योजना की 300 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। बोले – बच्चों की खुशी से मुझे ऊर्जा मिलती है, शिक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Slug (in English):
mp-chief-minister-mohan-yadav-scholarship-transfer-52-lakh-students

Tags (in English):
mohan yadav, mp scholarship scheme, madhya pradesh government, student welfare, education news, samagr scholarship, swadesh jyoti

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram