September 16, 2025 10:36 PM

मदर डेयरी ने दूध, पनीर और घी के दाम घटाए, नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी

mother-dairy-reduces-prices-of-milk-paneer-ghee-from-22-september

मदर डेयरी ने दूध, पनीर और घी के दाम घटाए, 22 सितंबर से लागू होंगी नई कीमतें


मदर डेयरी की बड़ी राहत: दूध, पनीर, मक्खन और घी के दाम ₹2 से ₹30 तक घटे, 22 सितंबर से लागू होंगी नई कीमतें


नई दिल्ली। रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े खाद्य उत्पादों की कीमतों पर बोझ झेल रहे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। मदर डेयरी ने मंगलवार को घोषणा की कि वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में मिली 100% कटौती का लाभ सीधे उपभोक्ताओं को देगी। इसी क्रम में कंपनी ने दूध, पनीर, मक्खन और घी जैसे आवश्यक उत्पादों की कीमतों में ₹2 से लेकर ₹30 तक की कमी की है। ये नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।


दूध पर सबसे पहले राहत

  • 1 लीटर टोंड यूएचटी टेट्रा पैक दूध: अब ₹77 की जगह ₹75
  • 450 एमएल पैक: अब ₹33 की जगह ₹32
  • फ्लेवर्ड मिल्कशेक (180 एमएल पैक): अब ₹30 की जगह ₹28

पनीर और मलाई पनीर हुआ सस्ता

  • 200 ग्राम पनीर: अब ₹95 की जगह ₹92
  • 400 ग्राम पनीर: अब ₹180 की जगह ₹174
  • 200 ग्राम मलाई पनीर: अब ₹100 की जगह ₹97

घी और मक्खन पर भी कटौती

  • 500 ग्राम मक्खन: अब ₹305 की जगह ₹285 (₹20 की कमी)
  • 1 लीटर घी (कार्टन पैक): अब ₹675 की जगह ₹645 (₹30 की कमी)

उपभोक्ताओं को सीधा फायदा

मदर डेयरी ने साफ किया कि कंपनी ने जीएसटी कटौती का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। कंपनी का मानना है कि इससे उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिलेगी और घरेलू बजट पर दबाव कुछ हद तक कम होगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि मदर डेयरी का यह फैसला अन्य कंपनियों पर भी दबाव डालेगा, जिससे आने वाले समय में डेयरी और एफएमसीजी क्षेत्र के कई अन्य उत्पादों में भी दाम कम हो सकते हैं



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram