- विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया
नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही विपक्ष के तीव्र विरोध और नारेबाजी के चलते ठप हो गई। विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया, जिससे लोकसभा और राज्यसभा को दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जिन्होंने सोमवार देर रात स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही में उपस्थित नहीं हुए। उनकी अनुपस्थिति में उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने राज्यसभा का संचालन किया। सोमवार को भी विपक्ष ने इन मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में शोर-शराबा किया था, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी थी। सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन में केंद्रीय मंत्रियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे। वहीं, विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने भी संसद रणनीति को लेकर बैठक की।
32 दिन का मानसून सत्र, 15 से अधिक विधेयक होंगे पेश
संसद का यह मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल 18 बैठकें निर्धारित की गई हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते 13 और 14 अगस्त को सदन की कार्यवाही नहीं होगी। केंद्र सरकार इस सत्र में कुल 8 नए विधेयक पेश करने जा रही है, जबकि 7 पुराने लंबित विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। प्रमुख विधेयकों में मणिपुर जीएसटी संशोधन विधेयक 2025, नया आयकर विधेयक और राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक शामिल हैं। विशेष रूप से नया आयकर विधेयक, जो कि 6 दशक पुराने आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा, संसद में विशेष रुचि का केंद्र बना हुआ है। इस बिल पर बनी संसदीय समिति ने 285 सुझाव दिए हैं, और यह विधेयक कुल 622 पन्नों का है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/sansad-bhavan.jpg)