July 4, 2025 9:56 AM

उत्तर-पश्चिम भारत में झमाझम बारिश का कहर, बारां में बाढ़ जैसे हालात

monsoon-rainfall-northwest-india-alert

मौसम विभाग ने 30 जून तक भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी

नई दिल्ली।
देशभर में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 28 से 30 जून तक विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। खासकर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं का भी अनुमान है।

राजस्थान: जयपुर में 76 मिमी बारिश, बारां में पुल बहा

राजस्थान में मानसून ने इस बार तय समय से सात दिन पहले दस्तक दी, और अब इसका असर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में देखने को मिल रहा है। जयपुर के रामगढ़ में 76 मिमी जबकि सांगानेर में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सीकर में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आवाजाही बाधित हुई।

बारां जिले में हालात गंभीर हो गए हैं। तेज बारिश के बाद बरनी नदी उफान पर आ गई और उस पर बना पुल बह गया, जिससे नाहरगढ़-भंवरगढ़ मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है। पार्वती नदी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, जिससे स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में है।

उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 25 से 27 जून के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी भारी वर्षा की संभावना है। उत्तराखंड में विशेष रूप से 27 जून तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने का खतरा है।

पूर्वी और मध्य भारत में भी तेज बारिश

पूर्वी भारत के बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। बिहार में 28 जून, झारखंड में 26 जून और ओडिशा में 25-26 जून के बीच बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इस दौरान हवाओं की गति 40-50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्र में भी दो दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है, जिससे खरीफ फसलों की बुवाई को गति मिलेगी।

दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भी प्रभावित

दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और यनम में 28 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तमिलनाडु में 27 और 28 जून को बहुत भारी बारिश की आशंका है। वहीं पूर्वोत्तर राज्यों—असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में भी लगातार मध्यम से भारी बारिश हो रही है।

प्रशासन अलर्ट, बचाव टीमों को किया गया तैनात

बारिश से प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन ने राहत और बचाव दलों को तैनात किया है। नदी किनारे बसे गांवों को चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग लगातार अपडेट दे रहा है और नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे नदियों, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram