कट्टरपंथ और धमकी की राजनीति नहीं चलेगी: विश्वास सारंग
भोपाल। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी द्वारा की गई आपत्ति को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मौलाना के बयान को आपत्तिजनक और निंदनीय बताया। सारंग ने क्रिकेटर शमी को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें किसी भी धमकी से डरने की जरूरत नहीं है, सरकार उनके साथ खड़ी है।
क्या है पूरा मामला?
बरेली (उत्तरप्रदेश) के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दो दिन पहले मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर आपत्ति जताई थी। एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शमी की बेटी होली खेलते हुए नजर आ रही थी। इस पर मौलाना रजवी ने बयान दिया कि “शरीयत के हिसाब से होली खेलना नाजायज और हराम है।”
मौलाना के इस बयान के बाद खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि “यह देश सबका है, और किसी की धार्मिक स्वतंत्रता पर कोई रोक नहीं लगाई जा सकती।” उन्होंने मौलाना को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब कट्टरपंथ और धमकी की राजनीति नहीं चलेगी।
विश्वास सारंग ने क्या कहा?
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को मौलाना के बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा,
“अगर मोहम्मद शमी की बेटी होली खेलती है, तो इसमें कट्टरपंथियों को क्या समस्या है? भारत में हर धर्म और समुदाय के लोगों को अपनी इच्छानुसार त्योहार मनाने की स्वतंत्रता है। कोई भी व्यक्ति किसी की व्यक्तिगत स्वतंत्रता को बाधित नहीं कर सकता।”
सारंग ने आगे कहा, “मैंने मोहम्मद शमी को पत्र लिखकर कहा है कि वह किसी भी कट्टरपंथी धमकी से न डरें। सरकार उनके और उनकी बेटी के साथ है।”
सरकार शमी और उनकी बेटी के साथ: सारंग
सारंग ने कहा कि मोहम्मद शमी और उनकी बेटी को डरने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने साफ कहा, “जो भी इस तरह की कट्टरपंथी मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं, उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा।”
पहले भी विवादों में रहे हैं मौलाना रजवी
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पहले भी क्रिकेटर मोहम्मद शमी को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने शमी को रमजान के दौरान क्रिकेट खेलते समय पानी पीने पर फतवा जारी कर धमकी दी थी। इस पर भी देशभर में काफी विवाद हुआ था।
कट्टरपंथियों को चेतावनी
विश्वास सारंग ने कट्टरपंथी सोच रखने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा,
“कोई भी व्यक्ति किसी की धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल नहीं उठा सकता। कुरान और वेदों में भी मातृभूमि की महिमा का उल्लेख किया गया है। यह देश हर धर्म और संप्रदाय के लोगों का है, और यहां किसी पर कोई बंदिश नहीं लगाई जा सकती।”
मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर उठे विवाद ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कट्टरपंथियों को करारा जवाब देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि भारत में सभी धर्मों के लोगों को अपनी परंपराओं और त्योहारों को मनाने का समान अधिकार है। इस मुद्दे पर देशभर में बहस छिड़ गई है, और देखना होगा कि आगे यह विवाद क्या मोड़ लेता है।
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!