नई दिल्ली:
भारत सरकार ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) की पहलगाम आतंकी हमले की रिपोर्टिंग पर गहरी आपत्ति जताई है। सोमवार को केंद्र सरकार ने बीबीसी के भारत प्रमुख को औपचारिक पत्र भेजा, जिसमें बीबीसी की रिपोर्टिंग शैली पर नाराज़गी व्यक्त की गई।
सरकार ने विशेष रूप से आपत्ति जताई कि बीबीसी ने पहलगाम में हुए इस भीषण आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों के मुद्दे पर आतंकवादियों को "उग्रवादी" कहकर संबोधित किया। भारत ने इसे न केवल असंवेदनशील, बल्कि आतंकवाद के प्रति एक प्रकार का नरम रवैया दिखाने वाला बताया है।
सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार ने अपने पत्र में कहा कि किसी भी आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की हत्या को "उग्रवाद" या "विद्रोह" के रूप में वर्णित करना न सिर्फ तथ्यात्मक रूप से गलत है, बल्कि पीड़ितों के प्रति भी घोर अन्याय है। इस तरह की शब्दावली आतंकवाद को तर्कसंगत ठहराने का प्रयास प्रतीत होती है, जो पूरी तरह अस्वीकार्य है।
सरकार ने बीबीसी से आग्रह किया है कि भविष्य में आतंकवाद से जुड़े मामलों की रिपोर्टिंग करते समय संवेदनशीलता और सटीक शब्दों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, यह भी साफ किया कि भारत आतंकवाद को किसी भी रूप में "उग्रवाद" या "विद्रोह" जैसे शब्दों से कमतर करके नहीं देखता।
गौरतलब है कि पहलगाम में हुआ हमला देश को झकझोर देने वाला था, जिसमें निर्दोष यात्रियों और स्थानीय नागरिकों की जान चली गई। इसके बाद से ही देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और राजनीतिक स्तर पर भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
भारत द्वारा बीबीसी को भेजे गए पत्र से यह स्पष्ट संदेश गया है कि आतंकवाद को किसी भी रूप में कमतर दिखाने या उसकी गंभीरता को हल्का करने का प्रयास स्वीकार नहीं किया जाएगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/bbc.jpg)