ऑपरेशन सिंदूर से लेकर महिला सशक्तीकरण तक, भाजपा की डबल इंजन सरकार पर नड्डा का जोर
जयपुर में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को “परफॉर्मेंस और अकाउंटेबिलिटी की राजनीति” की नई पहचान बताया। उन्होंने कहा कि आज देश ऐसे दौर में है जहाँ नतीजे और नीतियाँ दोनों दिखाई दे रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे अभियान भारत की निर्णायक नीति का प्रमाण हैं।
"ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है" – आतंकवाद को लेकर सख्त रुख
नड्डा ने स्पष्ट कहा कि भारत अब जवाब नहीं देता, बल्कि चुनौती को खत्म करता है। ऑपरेशन सिंदूर इसका ताजा उदाहरण है जो अभी भी जारी है। उन्होंने कहा, "जो भारत की ओर आंख उठाएगा, उसे घर में घुसकर जवाब मिलेगा।"
राजस्थान सरकार की योजनाओं की सराहना
अपने एक दिवसीय दौरे के तहत नड्डा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की योजनाओं को सराहा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के तहत राजस्थान ने अंधकार से उजाले की ओर कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री को उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रवादी विचारधारा का सच्चा सिपाही बताया।
महिला सशक्तीकरण और स्वास्थ्य सेवा के नए आयाम
नड्डा ने विशेष रूप से ‘गर्भ की पाठशाला’ जैसी योजनाओं को सराहते हुए कहा कि यह सामाजिक बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार उनके पदचिह्नों पर चलते हुए महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता दे रही है।
उन्होंने बताया कि पूरे देश में अब तक 1.77 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जा चुके हैं। महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर और पुरुषों के लिए हाइपरटेंशन स्क्रीनिंग जैसी सुविधाएं अब व्यापक रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
स्कूटी योजना: “गति सिर्फ गाड़ी की नहीं, जीवन की है”
जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री की ‘स्कूटी वितरण योजना’ की तारीफ करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि बेटियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास है। यही है ‘परफॉर्मेंस की राजनीति’ – जहाँ नतीजे दिखते हैं, और जवाबदेही भी तय होती है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी संबोधन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस अवसर पर महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों को साझा किया। उन्होंने बताया कि कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को 150 नए वाहन, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावासों का उद्घाटन और डीएनटी समुदाय को 26,000 पट्टे देने जैसे कदम उठाए गए हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/11_05_2024-nadda_23715704.jpg)