मिथुन ने तृणमूल नेता कुणाल घोष पर किया 100 करोड़ का मानहानि मुकदमा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीति गरमाने लगी है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता और नेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद कुणाल घोष पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया है।

मिथुन के आरोप

मिथुन चक्रवर्ती का आरोप है कि कुणाल घोष ने राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उनके और उनके परिवार के खिलाफ झूठे और आपत्तिजनक बयान दिए। उन्होंने कहा कि घोष ने उन्हें चिटफंड कांड से जोड़कर बदनाम किया और यह भी कहा कि उन्होंने तृणमूल छोड़कर भाजपा का दामन केवल अपनी सुरक्षा के लिए थामा।

मिथुन ने यह भी आरोप लगाया कि कुणाल घोष ने उनके बेटे को दुष्कर्म मामले से जोड़कर झूठ फैलाया और उनकी पत्नी पर गलत वित्तीय लेन-देन का आरोप लगाया, जो पूरी तरह से झूठ है।

publive-image

कुणाल घोष का जवाब

कुणाल घोष ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इस मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को ‘राजीव कुमार मॉडल’ के अनुसार लड़ेंगे। साल 2019 में सारदा चिटफंड जांच के दौरान कुणाल घोष ने सीबीआई से आग्रह किया था कि उन्हें तत्कालीन पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाए। सीबीआई ने उनकी मांग मान ली थी और शिलॉन्ग में दोनों की आमने-सामने पूछताछ हुई।

अब घोष का कहना है कि वे इसी तरीके को अपनाएंगे और अदालत से मांग करेंगे कि उन्हें मिथुन चक्रवर्ती के सामने बैठाकर पूछताछ की जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान सीबीआई के एसपी भी मौजूद रहेंगे। उनके पास ऐसे गवाह हैं, जो अदालत में पेश होकर मिथुन चक्रवर्ती की स्थिति कमजोर कर सकते हैं।

राजनीतिक पृष्ठभूमि

मामला पश्चिम बंगाल की आगामी विधानसभा चुनावों के राजनीतिक परिदृश्य से जुड़ा है। इस मुकदमे ने राज्य की राजनीतिक गरमाहट को और बढ़ा दिया है।