Trending News

April 18, 2025 4:16 PM

मेहुल चोकसी पर मुंबई में 63 लाख रुपये का रखरखाव बकाया

  • चोकसी पर करीब 63 लाख रुपये का रखरखाव बकाया है

मुंबई। भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार मामला करोड़ों की बैंक धोखाधड़ी से हटकर मुंबई की एक हाईप्रोफाइल हाउसिंग सोसायटी से जुड़ा है, जहां चोकसी पर करीब 63 लाख रुपये का रखरखाव बकाया है। मालाबार हिल स्थित गोकुल अपार्टमेंट की सोसायटी ने आरोप लगाया है कि चोकसी ने बीते सात वर्षों से अपनी तीन यूनिट्स—9वीं, 10वीं और 11वीं मंज़िल—का मेंटेनेंस नहीं चुकाया है। सोसायटी के एक सदस्य ने बताया कि 11वीं मंज़िल की छत को भी चोकसी ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। उन्होंने बताया, “2020 में जब पूरे परिसर का नवीनीकरण हुआ था, तब प्रत्येक यूनिट पर 30-35 लाख रुपये का खर्च आया था। चोकसी की तीन यूनिट होने के कारण उसका हिस्सा लगभग 95 लाख रुपये बनता है। लेकिन रखरखाव का ही भुगतान न किए जाने के कारण बिना ब्याज भी 63 लाख रुपये से अधिक बकाया है।”

ईडी ने संपत्ति पहले ही जब्त कर ली है

बिल्डिंग के कुछ हिस्सों में बड़ी-बड़ी जड़ें उग आई हैं, जिससे इमारत की संरचना पर भी खतरा मंडरा रहा है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि इस लापरवाही का खामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “हमें भारत की न्यायिक व्यवस्था और ईडी पर भरोसा है, उम्मीद है कि हमें बकाया रकम मिलेगी।” गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहले ही मेहुल चोकसी की इस संपत्ति को कुर्क कर चुका है।

बेल्जियम में चोकसी की गिरफ्तारी

इसी बीच, बेल्जियम सरकार ने पुष्टि की है कि 12 अप्रैल को मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फिलहाल हिरासत में है। भारत सरकार ने उसका प्रत्यर्पण मांगा है। चोकसी ने 2 जनवरी 2018 को देश छोड़ दिया था। उस पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से करीब 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियों को उसकी तलाश है। इस घोटाले में उसका भतीजा नीरव मोदी भी शामिल है। चोकसी ने 2014 से 2017 के बीच पीएनबी अधिकारियों से साठगांठ कर फर्जी तरीके से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग और फॉरेन क्रेडिट हासिल किए, जिससे बैंक को लगभग 6,097 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram