मॉरीशस पीएम रामगुलाम ने अयोध्या-काशी में किए धार्मिक दर्शन, पीएम मोदी से की द्विपक्षीय बैठक
संवाददाता: चन्द्र किशोर शर्मा, लखनऊ/अयोध्या
अयोध्या/वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार दोपहर अयोध्या पहुंचे और यहां राम मंदिर में भव्य स्वागत के बाद भगवान राम के दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। मॉरीशस PM का एयरपोर्ट पर स्वागत स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री अपनी पत्नी और डेलीगेट्स के साथ राम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन और पूजा की।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने विधिवत रामलला की आरती उतारी और लंबे समय तक प्रभु का दर्शन करते रहे। उन्होंने शीश नवाकर भगवान श्रीराम से दोनों देशों के रिश्तों की मजबूती का आशीर्वाद मांगा। करीब आधा घंटा मंदिर परिसर में रुककर प्रधानमंत्री ने निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और कई बार “जय श्रीराम” का उद्घोष किया।
दोपहर करीब 12 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री अपनी पत्नी वीना और प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे। विमानतल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं उपस्थित होकर उनका औपचारिक स्वागत किया। फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिह्न भेंट कर ‘अतिथि देवो भवः’ की परंपरा निभाई गई। ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और मंत्रोच्चारण के बीच रेड कार्पेट स्वागत ने पूरा वातावरण आध्यात्मिक बना दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह दौरा भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक एकता का जीवंत प्रतीक है। प्रधानमंत्री रामगुलाम ने भी अयोध्या की पवित्र धरती पर आने पर प्रसन्नता जताई और भगवान राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। टाटा कंपनी की ओर से मंदिर निर्माण पर आधारित लघु फिल्म भी उन्हें दिखाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें राम मंदिर का मॉडल भेंट कर सम्मानित किया।
काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन
मॉरीशस प्रधानमंत्री की यात्रा का धार्मिक सिलसिला शुक्रवार सुबह काशी में जारी रहा। उन्होंने करीब पौने दस बजे बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और षोडशोपचार विधि से भगवान शिव का अभिषेक किया। लगभग आधे घंटे तक वे बाबा विश्वनाथ के दरबार में रहे, जिसके दौरान उन्होंने मंदिर की परंपरागत प्रथाओं के अनुसार आशीर्वाद प्राप्त किया।


दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल
गुरुवार शाम को मॉरीशस के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लिया। इस दौरान उनके साथ लगभग 70 डेलीगेट्स भी थे। उन्होंने पवित्र गंगा को पुष्प अर्पित किए और अपनी पत्नी के साथ स्मरणीय सेल्फी भी ली।

भारत-मॉरीशस संबंध और पीएम मोदी से मुलाकात
मॉरीशस PM बुधवार शाम को वाराणसी पहुंचे थे। गुरुवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें दोनों नेताओं ने आर्थिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “भारत और मॉरीशस केवल पार्टनर नहीं, बल्कि परिवार हैं। यह सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि आध्यात्मिक मिलन है।”
इस पर मॉरीशस के पीएम रामगुलाम ने कहा कि वाराणसी में मिले गर्मजोशी भरे स्वागत से वे और उनकी पत्नी बेहद प्रभावित हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी अन्य प्रधानमंत्री को शायद ऐसा स्वागत कभी नहीं मिला होगा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारत में इतनी बड़ी राजनीतिक और सामाजिक सफलता हासिल करना अब समझ में आता है।
मॉरीशस के माननीय प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम जी के साथ श्री अयोध्या धाम में दर्शन-पूजन…@Ramgoolam_Dr https://t.co/7CJ4M0K6De
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 12, 2025
आगे की यात्रा
मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9 से 16 सितंबर तक भारत में रहेंगे। उनकी यात्रा का कार्यक्रम अत्यंत व्यस्त है। अयोध्या और काशी के धार्मिक स्थलों के अलावा, वे तिरुपति बालाजी भी जाएंगे और मुंबई में एक व्यवसायिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इससे पहले, डॉ. रामगुलाम मई 2014 में भारत आ चुके हैं, जब वे प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले एकमात्र गैर-सार्क नेता थे।
इस यात्रा से भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और व्यावसायिक संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग का यह नया अध्याय आने वाले समय में कई क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम लाने वाला है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- पदोन्नति में आरक्षण पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से स्पष्टीकरण, पूछा– पुरानी नीति पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर नई नीति कैसे लागू होगी?
- कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर याचिका, बंगाल में ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म की रिलीज की मांग
- ऑनलाइन सट्टेबाजी एप केस: ईडी ने रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह और सोनू सूद को पूछताछ के लिए बुलाया
- अपोलो टायर्स बना टीम इंडिया की जर्सी का नया प्रायोजक, 579 करोड़ में हुआ करार
- एशिया कप 2025: अबू धाबी में अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच करो या मरो की जंग, सुपर-4 की दौड़ दांव पर