मणिपुर को पीएम मोदी की 8500 करोड़ की सौगात, बोले- हिंसा पूर्वजों और आने वाली पीढ़ी के साथ अन्याय
प्रधानमंत्री ने मणिपुर को दी 8500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
इम्फाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर की राजधानी इम्फाल में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य को शांति और विकास के पथ पर आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने मणिपुर में हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह केवल वर्तमान पीढ़ी ही नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों और आने वाली पीढ़ी, दोनों के साथ अन्याय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर मां भारती के मुकुट पर सजा हुआ रत्न है और इसका विकास विकसित भारत के निर्माण के लिए अनिवार्य है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर मणिपुर को 8,500 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी और राज्य के लिए एक व्यापक रोडमैप प्रस्तुत किया। उन्होंने इंफाल से चुराचांदपुर तक 65 किलोमीटर की सड़क यात्रा कर लोगों से सीधे संवाद किया, जो इस बात का प्रतीक है कि केंद्र सरकार राज्य के साथ खड़ी है और यहां की समस्याओं को गंभीरता से देख रही है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-708-1024x630.png)
1200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगी बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेंगी। मोदी ने दो महत्वपूर्ण योजनाओं का विशेष उल्लेख किया—
- मणिपुर शहरी सड़क परियोजना: 3,600 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के शहरी मार्गों का कायाकल्प किया जाएगा।
- मणिपुर इन्फोटेक विकास परियोजना: 500 करोड़ रुपये से अधिक की इस परियोजना से आईटी सेक्टर में रोजगार और तकनीकी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि ये योजनाएं मणिपुर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेंगी और जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाएंगी।
Speaking at the launch of various development initiatives in Imphal.
— Narendra Modi (@narendramodi)
https://t.co/k6nt5ydpLMSpeaking at the launch of various development initiatives in Imphal.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2025
https://t.co/k6nt5ydpLM
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-711-1024x712.png)
विस्थापितों के लिए घर और विशेष पैकेज
हिंसा से प्रभावित परिवारों को सामान्य जीवन की ओर लौटाने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 7,000 नए घर स्वीकृत किए हैं। इसके साथ ही, मणिपुर के लिए 3,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित किया गया है, जिसमें से 500 करोड़ रुपये से अधिक विस्थापितों की मदद के लिए निर्धारित हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि राज्य में शांति और स्थिरता कायम हो सके।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/13SEP48U-683x1024.jpg)
नए पुलिस मुख्यालय भवन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह संस्था राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेगी तथा आम जनता का विश्वास बढ़ाएगी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-710-1024x490.png)
जीएसटी दरों में कमी से राहत
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में जीएसटी दरों में कमी से मणिपुर की जनता को दोगुना लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं जैसे साबुन, तेल, शैम्पू, कपड़े, जूते-चप्पल और निर्माण सामग्री जैसे सीमेंट सस्ते होंगे। उन्होंने कहा कि होटल और भोजन सेवाओं पर कर में कमी से पर्यटन क्षेत्र को भी नई गति मिलेगी और राज्य में अधिक पर्यटक आकर्षित होंगे।
स्मार्ट सिटी मिशन और आईटी हब की दिशा में कदम
प्रधानमंत्री मोदी ने इम्फाल के तेजी से हो रहे विकास की ओर इशारा किया। उन्होंने बताया कि ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के तहत इम्फाल को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है। आईटी स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन की पहली बिल्डिंग तैयार हो चुकी है, जो स्टार्टअप्स और तकनीक-आधारित उद्योगों के लिए वरदान साबित होगी। लंबे समय से लंबित सिविल सचिवालय भवन का निर्माण पूरा हो चुका है, जो प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/13SEP4U-1024x748.jpg)
महिलाओं के लिए चार नए इमा बाजार
प्रधानमंत्री ने मणिपुर की महिलाओं की आर्थिक भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि मणिपुर ‘इमा केइथेल’ जैसी परंपरा के लिए विश्वभर में जाना जाता है, जहां माताएं और बहनें अर्थव्यवस्था की अग्रिम पंक्ति में खड़ी हैं। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने चार नए इमा बाजारों का उद्घाटन किया है। ये बाजार महिलाओं को और अधिक आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करेंगे और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर देंगे।
मणिपुर की ऐतिहासिक भूमिका का स्मरण
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में मणिपुर की गौरवशाली ऐतिहासिक भूमिका को भी याद किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर भारत की आजादी का प्रवेश द्वार है। इसी धरती पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज ने पहली बार तिरंगा फहराया था। उन्होंने अंडमान और निकोबार में माउंट हैरियट का नाम बदलकर माउंट मणिपुर करने के फैसले को स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि बताया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/13SEP43U-1024x882.jpg)
मणिपुर की ओर से पूरे देश को संदेश
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि मणिपुर केवल उत्तर-पूर्व का हिस्सा नहीं, बल्कि मां भारती का मुकुट रत्न है। उन्होंने राज्यवासियों से अपील की कि हिंसा को पीछे छोड़कर शांति, भाईचारे और प्रगति के पथ पर चलें। मोदी ने विश्वास जताया कि मणिपुर न केवल खुद को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा, बल्कि विकसित भारत के लक्ष्य में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/13SEP46U-1024x763.jpg)
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/modi1.jpg)