Trending News

April 20, 2025 6:12 AM

मंडला जिले में 28 लाख की इनामी दो खूंखार महिला नक्सली ढेर

mandla-naxal-encounter-28-lakh-women-naxalites-killed

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडिदादर और गन्हेरिदादर के जंगलों में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 28 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सलियों को मार गिराया।

सुरक्षाबलों को मौके से एक एसएलआर रायफल, एक भरमार बंदूक, वॉकी-टॉकी सेट और दैनिक जरूरत का सामान बरामद हुआ है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इलाके में अन्य नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

कैसे हुई मुठभेड़?

एएसपी आदर्शकांत शुक्ला (नक्सल ऑपरेशन) ने जानकारी दी कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के मुंडिदादर-गन्हेरिदादर-परसाटोला जंगल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों को जंगल में भेजा गया था। बुधवार सुबह जब सुरक्षाबल सर्चिंग कर रहे थे, तभी माओवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों ने आत्मरक्षा में सूझबूझ के साथ जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो वर्दीधारी हार्डकोर महिला नक्सली ढेर हो गईं।

मृत नक्सलियों की पहचान

एएसपी शुक्ला ने बताया कि मृत महिला नक्सलियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. ममता उर्फ रामबाई – एसीएम (एरिया कमांड मेंबर)
    • पति: राकेश ओडी
    • संगठन: एसजेडसीएम (केबी डिवीजन)
    • निवासी: मुरकुडी, थाना कोरची, जिला गढ़चिरोली, महाराष्ट्र
  2. प्रमिला उर्फ मासे मंडावी – एसीएम (एरिया कमांड मेंबर)
    • संगठन: भोरमदेव एरिया कमेटी
    • निवासी: पालीगुढेम, थाना चिंतलनार, जिला सुकमा, छत्तीसगढ़

दोनों महिला नक्सलियों पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस ने 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

मुठभेड़ के दौरान भाग निकले अन्य नक्सलियों की तलाश जारी

मुठभेड़ के दौरान घने जंगल का फायदा उठाकर अन्य नक्सली भागने में सफल रहे। उन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने आसपास के जंगलों में सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

मुख्यमंत्री और डीजीपी ने जवानों की सराहना की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने सुरक्षाबलों की इस बड़ी सफलता के लिए उनकी सराहना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार मार्च 2026 तक देश को नक्सल समस्या से मुक्त करने के संकल्प पर तेजी से आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री का बयान

“मंडला जिले के बिछिया थाना अंतर्गत घने जंगल में सुरक्षाबलों ने दो खूंखार महिला नक्सलियों को मार गिराया। इस वीरता और शौर्य के लिए मैं सुरक्षाबलों का अभिनंदन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक भारत को नक्सल समस्या से पूर्णतः मुक्त करने के संकल्प को गति मिलेगी। मध्यप्रदेश जल्द ही आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद से मुक्त होगा।”
– डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

नक्सल विरोधी अभियान में बढ़ती सफलता

मध्यप्रदेश में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने हाल के वर्षों में कई बड़ी सफलताएँ हासिल की हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों का कहना है कि आने वाले दिनों में नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई और तेज की जाएगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram