मैनचेस्टर टेस्ट: भारत का शानदार आगाज़, पहले दिन 4 विकेट पर 264 रन; पंत चोटिल, सुदर्शन की फिफ्टी

मैनचेस्टर। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने संतुलित और सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए। स्टंप्स के समय रवींद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर दोनों 19-19 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शुरुआत में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने संयमित खेल दिखाया। जायसवाल ने 58 रनों की अहम पारी खेलते हुए एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खास बात यह रही कि मैनचेस्टर के इसी मैदान पर 51 साल बाद किसी भारतीय ओपनर ने अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले 1974 में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने यह कारनामा किया था।

सुदर्शन ने जड़ी करियर की पहली टेस्ट फिफ्टी

भारत के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी अपने करियर का दूसरा टेस्ट खेलते हुए पहली बार अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 61 रन बनाए, लेकिन उन्हें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने लगातार तीसरी बार इस सीरीज में आउट किया। सुदर्शन ने शॉर्ट बॉल को पुल करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे से निकलकर हवा में चली गई और ब्रायडन कार्स ने लॉन्ग लेग पर शानदार कैच

publive-image

पकड़ा।

राहुल और पंत ने संभाली पारी

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने भी इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुरूप बल्लेबाजी की और 46 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और विराट कोहली ने हासिल की थी।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी तेजतर्रार अंदाज में बल्लेबाजी की और 37 रन बनाए, लेकिन उनके पैर में चोट लग गई। क्रिस वोक्स की यॉर्कर गेंद उनके दाएं पैर के पंजे पर लगी, जिसके बाद वे काफी असहज महसूस करने लगे। मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें स्ट्रेचर वैन में बैठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया। फिलहाल वह 'रिटायर्ड हर्ट' हैं।

publive-image

स्टोक्स ने झटके दो विकेट

इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में सबसे प्रभावशाली कप्तान बेन स्टोक्स रहे। उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत की बल्लेबाजी को कुछ हद तक रोकने की कोशिश की। स्टोक्स ने राहुल और सुदर्शन को पवेलियन भेजा। वहीं, लियम डॉसन और क्रिस वोक्स को एक-एक सफलता मिली।

डेब्यू कर रहे अंशुल कम्बोज को मिली टेस्ट कैप

भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट में सबसे खास पल वह रहा जब तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को डेब्यू का मौका मिला। उन्हें पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने टेस्ट कैप पहनाकर मैदान पर उतारा।

पंत ने इंग्लैंड में रचा इतिहास

चोटिल होने से पहले ऋषभ पंत ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वे इंग्लैंड में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने। यही नहीं, वे विदेश में किसी एक देश में 1000 से अधिक रन बनाने वाले विश्व के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं।

स्कोर अपडेट

भारतीय टीम ने 53वें ओवर में 150 रन और 79वें ओवर में 250 रन पूरे किए। शार्दूल ठाकुर ने लियम डॉसन की गेंद पर सिंगल लेकर 250वां रन टीम के खाते में जोड़ा।

publive-image

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स।



https://swadeshjyoti.com/india-vs-england-4th-test-manchester-day-1-jaiswal-fifty-kl-rahul-1000-runs/